आज से बच्चों का वैक्सीनेशन:- शाम 4 बजे तक – 15 से ऊपर के 25 हजार से ज्यादा बच्चों ने लगाया टीका

सोमवार से 15 से 18 साल के किशोर छात्र-छात्राओं का वेक्सीनेशन शुरू हो गया। उज्जैन में सुबह 9 बजे से ही टीका लगाना शुरू कर दिया गया था। सभी स्कूलों में टीका लगाने के लिए छात्र-छात्राओं में जबर्दस्त उत्साह था। टीकाकरण कर्मचारियों ने आधार नंबर वेरिफिकेशन के बाद टीका लगाया। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की पूरे इंतजाम किये गए थे।

सबसे पहला टीका ज्ञान सागर एकेडमी की 12वीं की छात्रा लक्षिता गोलेचा को लगाया गया। इसके बाद टीकाकरण शुरू कर दिया गया। दोपहर एक बजे तक स्कूलों में सबसे ज्यादा भीड़ रही। सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक उज्जैन जिले में 25 हजार से अधिक बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। कई स्कूलों में दोपहर 1 बजे के बाद भी छात्र-छात्राओं की लाइन देखी गई। सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

सभी पूरी तरह स्वस्थ –

स्कूलों में टीका लगाने के बाद बच्चों को 15 से 20 मिनट तक बैठकर इंतजार करने को कहा गया था। ताकि यह देख सकें कि उन्हें कोई तकलीफ तो नहीं हो रही है। जिले में टीका लगाने के बाद किसी भी बच्चे का स्वास्थ्य में गड़बड़ी होना सामने नहीं आया है।

जिले में 318 केंद्र –

आज से 15 से 18 वर्ष की उम्र के किशोरों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए जिले के 318 केंद्रों का चयन किया गया है। इनमें शहर के 28 सरकारी और 97 निजी स्कूल हैं।

पहले दिन 30 हजार का टारगेट –

पहले दिन 30 हजार किशोरों को वैक्सी लगाने का टारगेट रखा गया है। जिले में इस उम्र के 1.4 लाख किशोर हैं। सभी बच्चों को कोवैक्सीन लगाया जाएगा। सभी के लिए ऑनलाइन बुकिंग के इंतजाम किये गए हैं। लेकिन जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार ने कहा कि जो बच्चे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए बगैर भी सेंटर पर पहुंचेंगे उनके लिए सेंटर पर हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

प्रत्येक साइट पर 150 से 200 किशोरों के स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था की गई है। वैक्सीनेशन के लिए रविवार को भी कई बच्चों ने स्लॉट बुकिंग कराई।

10 जनवरी से हेल्थ वर्कर व बुजुर्गों को तीसरा डोज –

आज से 15 से 18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीन लगने के बाद 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व बुजुर्गों को तीसरा डोज भी लगेगा। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 15 से 18 वर्ष के 1.34 लाख किशोर, हेल्थ वर्कर 15 हजार, 2 लाख फ्रंटलाइन वर्कर और 1.92 लाख 60 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं। हालांकि बुजुर्गों को डॉक्टरों के परामर्श के बाद ही तीसरा डोज लेने की सलाह दी गई है।

Related Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन का मुद्दा को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम के सामने रखा

आगर मालवा उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की जिसमें उज्जैन के विषयों की चर्चा...

शिवराज जैसे पनोती बाबा के रहते किसान कर्ज से मुक्त नही हो सकता: विधायक सज्जन वर्मा

सोनकच्छ ( तरूण शर्मा ) / आज किसान खुन के आंसू रो रहा है, क्यो की उनकी गेंहू की फसल मात्र 1400 सौ रुपए...