इंतजाम शुरू:- 700 बेड का राधास्वामी कोविड केयर सेंटर 30 तक होगा तैयार, जरूरत पर 1200 बेड कर सकेंगे

कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन खंडवा रोड पर राधास्वामी कोविड केयर सेंटर को फिर शुरू करने की तैयारी कर रहा है। अभी यहां 100 बेड का अस्थायी सेंटर था, जिसमें किसी मरीज को भर्ती नहीं कर रहे थे। अब 700 बेड का विस्तारित सेंटर बना रहे हैं, जिसे 30 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है।

व्यवस्थाएं इस तरह की जा रही हैं कि जरूरत पड़ने पर 400 से 500 बेड बढ़ाकर इसे 1200 बेड का किया जा सके। इस बार ये सेंटर राधास्वामी सत्संग स्थल के पिछले भाग में बनाया जा रहा है, ताकि सत्संग न्यास को अपने कार्यक्रमों में दिक्कत न आए।

कुछ समय पहले उनके कार्यक्रम के लिए ही पुराना कोविड केयर सेंटर पिछले हिस्से में शिफ्ट किया गया था। आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर्स, नर्स की ड्यूटी का चार्ट तैयार कर लिया है। चाय, नाश्ता व भोजन राधास्वामी सत्संग उपलब्ध करवाएगा। टीवी, योग जैसी सुविधा पहले की तरह मौजूद रहेंगी।

ऑक्सीजन की स्थिति

ऑक्सीजन प्लांट तो नहीं बना है, लेकिन 100 से अधिक कंसन्ट्रेटर रखे हैं। जरूरत पड़ने पर उपयोग कर सकते हैं। इस बार कोविड केयर सेंटर के निर्माण में बहुत ज्यादा लागत नहीं आएगी, क्योंकि काफी सामान पुराने सेंटर का रखा है।

किस तरह के मरीज रहेंगे

यहां फिलहाल ए सिम्प्टोमैटिक और सामान्य अवस्था वाले मरीजों को ही रखने की योजना है। बाकी निर्णय सोमवार या मंगलवार को यहां होने वाली बैठक में होंगे।

3 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज हो चुका

राधास्वामी कोविड केयर सेंटर में अब तक 3 हजार 329 मरीजों का इलाज हो चुका है। इनमें से 3 हजार 173 को डिस्चार्ज किया गया। बाकी 156 मरीज ऐसे थे, जिनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पतालों में शिफ्ट किया।

Related Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन का मुद्दा को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम के सामने रखा

आगर मालवा उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की जिसमें उज्जैन के विषयों की चर्चा...

शिवराज जैसे पनोती बाबा के रहते किसान कर्ज से मुक्त नही हो सकता: विधायक सज्जन वर्मा

सोनकच्छ ( तरूण शर्मा ) / आज किसान खुन के आंसू रो रहा है, क्यो की उनकी गेंहू की फसल मात्र 1400 सौ रुपए...