इंदौर में देर रात सिर कुचलकर हत्या:- 15वीं बटालियन के पास उतारा मौत के घाट, दो थानों के बीच हुई घटना को लेकर उलझन

शहर में मंगलवार की रात द्वारकापुरी क्षेत्र निवासी कालू उर्फ गुलशन खेमचंदानी के सिर पर पाना मारकर हत्या कर दी। यह हत्या मरीमाता क्षेत्र में वन बटालियन के सामने रात करीब 11 बजे की बस के चालक और कंडेक्टर ने की।

मृतक कालू उर्फ गुलशन सिंधी।

कालू अपने दोस्त गौरव के साथ मंगलवार को उज्जैन दर्शन कर इंदौर आया था। उज्जैन से यह सरवटे बस स्टैंड पर उतरा और वहां से यह दोनों दोस्त उज्जैन से ही लौटी खाली बस में सवार हो गए। इस बीच कालू की बस के चालक और कंडेक्टर से कहासुनी हुई।

वन बटालियन के सामने से जब बस गुजर रही थी तब विवाद और भी ज्यादा हो गया और चालक व कंडेक्टर ने इन्हें उतारकर कालू को मारना शुरू कर दिया। उन्होंने पाने से उसके सिर पर वार किया। वार इतना तेजी से किया गया कि घटना स्थल पर ही कालू का सिर फट गया। यह सब देखकर गौरव वहां से रिक्शा लेने भागा और जब तक वह वापस लौटा तब तक कालू मर चुका था।

प्रत्यक्षदर्शी गौरव ने बताया कि जब से वे इस बस में सवार हुए थे तब से ही दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो रही थी। बस पूरी खाली थी इसलिए बचाने वाला भी कोई नहीं था। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही बस चालक और ड्राइवर ने लोहे के पाने से एक के बाद एक कालू के सिर पर वार किया। उसे बचाने के लिए वह राहगीरों से मदद मांगता रहा लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। बाणगंगा थाना क्षेत्र और सदर बजार थाना क्षेत्र के अलावा वन बटालियन के मुख्य द्वार के सामने हुए इस वारदात ने सवालिया निशान लगा दिया। हत्या के बाद शव काफी देर तक बीच सड़क पर ही पड़ा रहा। देर तक न तो पुलिस वहां पहुंची और ना ही कोई मदद के लिए आया।

एडीसीपी झोन 1 जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि गौरव से प्राप्त जानकारी के अनुसार कालू भी वाहन चालक है। उज्जैन में दर्शन करने के बाद दोनों दोस्तों ने वहां शराब भी पी थी। हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक सदर बाजार थाना पुलिस प्रत्यक्षदर्शी गौरव को साथ लेकर आरोपियों की पहचान करने ले गई थी। सदर बाजार थाना टीआई सुनील श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टी की कि जिस बस के चालक और कंडेक्टर ने हत्या की वह बस शुक्ला ब्रदर्स की है। कालू के खिलाफ इंदौर और उज्जैन में भी कई केस दर्ज है

Related Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन का मुद्दा को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम के सामने रखा

आगर मालवा उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की जिसमें उज्जैन के विषयों की चर्चा...

शिवराज जैसे पनोती बाबा के रहते किसान कर्ज से मुक्त नही हो सकता: विधायक सज्जन वर्मा

सोनकच्छ ( तरूण शर्मा ) / आज किसान खुन के आंसू रो रहा है, क्यो की उनकी गेंहू की फसल मात्र 1400 सौ रुपए...