उज्जैन एसपी कर रहे आरोपी से पूछताछ, तभी हँसने पर ऐसे फंस गया आरक्षक

उज्जैन के पास तराना गांजा तस्करी का बड़ा गढ़ बनता जा रहा है। मोटरसाइकल सवार से 16 हजार रुपए का गांजा पकड़े जाने पर शुक्रवार को एसपी पूछताछ करने पहुंचे। वे पूछताछ कर रहे थे तभी तराना थाने का आरक्षक आदिराम केवट मुस्कुरा दिया (कुछ अफसरों का कहना है कि वह हंस रहा था)। इस पर संज्ञान लेते हुए एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने केवट को इसे अनुशासनहीनता मानते हुए लाइन अटैच कर दिया।

थाने में एसपी शुक्ला और एडिशनल एसपी रवींद्र वर्मा के आरोपी से पूछताछ के दौरान केवट पीछे ही खड़ा था। तराना पुलिस ने 27 दिसंबर को मोटरसाइकल सवार से 1.6 किग्रा गांजा बरामद किया था। एसपी व एएसपी इसी संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पहुंचे थे।

वे आरोपी से सवाल-जवाब कर रहे थे। आरोपी सवालों के जवाब भी दे रहा था। जिसे सुनकर थाने का आरक्षक आदिराम केवट मुस्कुरा दिया। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि अनुशासनहिनता के कारण आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here