एक किलो वाट का कनेक्शन लेकर हीटर से बिजली का उपयोग, 16 हीटर जब्त, 21 के खिलाफ पंचनामा

0
280

उज्जैन – बिजली कंपनी से एक किलो वाट तक का कनेक्शन लेकर उपभोक्ता बिजली का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। ऐसा ही मामला खेड़ापति जोन में सामने आया है। बिजली कंपनी ने फीडर वाइज जांच करने के लिए विराट नगर, सम्राट नगर, एकता नगर और मित्रनगर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया।

टीम ने 16 हीटर जब्त किए हैं और 21 लोगों के खिलाफ पंचनामा बनाया है। कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया लोग हीटर का उपयोग कर रहे हैं, जिसकी जांच की जाकर कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा अधिकारी राकेश सूर्यवंशी व अनिल पटेल ने टीम के साथ में चैकिंग की तो 21 से ज्यादा घरों में हीटर का उपयोग होना पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here