कंकावती नदी में नहीं मिलने देंगे कालोनियों का दूषित पानी -इंदौर में मंत्री सिलावट ने कहा

शहरी सीमा में आ चुके कनाड़िया गांव में कंकावती नदी में कुछ कालोनियों का गंदा पानी मिल रहा है। इसे लेकर नईदुनिया ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया तो बुधवार को प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और क्षेत्र के विधायक तुलसीराम सिलावट ने कनाड़िया का दौरा कर नदी का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने रहवासियों की शिकायत सुनने के बाद वहां मौजूद नगर निगम अधिकारियों और एसडीएम शाश्वत शर्मा को निर्देश दिए कि मामले की जांच की जाए और प्रदूषण फैलाने वाले कालोनाइजरों से बैठक कर नदी में आने वाले सीवेज को रोकने के उपाय किए जाएं। यदि कालोनाइजर नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

जल संसाधन मंत्री ने कहा है कि कंकावती नदी में शहर की कालोनियों का दूषित पानी नहीं मिलने दिया जाएगा। नदियां हमारी धरोहर है। इनका प्राकृतिक पानी का स्रोत नष्ट करना और इसमें सीवरेज का पानी मिलाना आने वाली पीढ़ी के साथ घोर अन्याय और अपराध है। इस दौरान कनाड़िया के जागरूक रहवासियों राधेश्याम मंडलोई, संजय शर्मा, दिलीप ठाकुर, कमल पटेल और कल्याण मंडलोई ने मंत्री और अधिकारियों को नदी के प्रदूषण के बारे में बताया। रहवासियों ने गांव की गलियों में बह रहे गंदे पानी की समस्या भी बताई। साथ ही कनाड़िया से अम्बामोलिया तक की अधूरी सड़क पूरी कराने का अनुरोध भी मंत्री से किया। मंत्री ने एसडीएम शर्मा को निर्देश दिया कि वे स्वयं इस मामले की निगरानी करें और यह सुनिश्चित कराएं कि नदी में सीवरेज का पानी नहीं मिले। मंत्री ने गलियों में बह रहे पानी की समस्या हल करने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सड़क का निरीक्षण भी किया और लंबित निर्माण पर अप्रसन्नता भी जताई।

26 लाख से बन रहा घाट – गांव में लगे हाईमास्ट को भी तत्काल चालू करने के लिए उन्होंने विद्युत विभाग और निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने जल संसाधन विभाग द्वारा नदी पर 26 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे घाट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने घाट निर्माण के स्थान पर स्थापित बिजली के खंभे को हटाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार एचएस विश्वकर्मा, सिराज खान, निगम के सब इंजीनियर आकाश लश्करी सहित जल संसाधन, ऊर्जा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले मंत्री ने रेसीडेंसी कोठी में अधिकारियों की बैठक भी ली।

Related Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन का मुद्दा को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम के सामने रखा

आगर मालवा उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की जिसमें उज्जैन के विषयों की चर्चा...

शिवराज जैसे पनोती बाबा के रहते किसान कर्ज से मुक्त नही हो सकता: विधायक सज्जन वर्मा

सोनकच्छ ( तरूण शर्मा ) / आज किसान खुन के आंसू रो रहा है, क्यो की उनकी गेंहू की फसल मात्र 1400 सौ रुपए...