कलेक्टर की आस्था:- अगर गलती करोगे तो भारी पड़ेगी गणेश जी की नाराजगी

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने खजराना गणेश मंदिर पर अपनी अटूट आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि इस मंदिर में किसी ने कुछ गलत किया हो तो मेरा अभी तक का अनुभव रहा है कि उस व्यक्ति को गणेश जी की नाराजगी भारी पड़ी है।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने खजराना गणेश मंदिर पर अपनी अटूट आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि इस मंदिर में किसी ने कुछ गलत किया हो तो मेरा अभी तक का अनुभव रहा है कि उस व्यक्ति को गणेश जी की नाराजगी भारी पड़ी है। उन्होंने कहा कि गणेश जी का मैंने देखा है जब आशीर्वाद देते हैं तो व्यक्ति तर हो जाता है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यह भी मैंने देखा है कि जब कोई गलती करता है तो भगवान गणेश जी कठोर दंड भी देते हैं। यह दोनों चीजें मैंने अपने जीवन में देखी हैं। भगवान गणेश जी का स्वरूप कठोर भी है और कोमल भी है। दरअसल मौका था खजराना गणेश मंदिर में शुक्रवार से प्रारंभ हुए तिल चतुर्थी महोत्सव का, इस महोत्सव का शुभारंभ मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर मनीष सिंह, मंदिर की प्रशासक और नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने पूजा अर्चना अभिषेक और ध्वजा पूजन के साथ किया। इस अवसर पर मंदिर की पताका भी बदली गई।

कोरोना संक्रमण के कारण प्रतिवर्ष तिल चतुर्थी पर लगने वाला मेला नहीं लगा है। कोरोना के कारण पिछले साल भी यह मेला नहीं लग सका था। इस मौके मौजूद अधिकारियों, पुजारियों समेत श्रद्धालुओ ने माथा टेक कर प्रार्थना की कि कोरोना से जल्द सभी को मुक्ति मिले। इस मौके पर खजराना गणेश भक्त मंडल द्वारा 51 हजार तिल गुड़ लड्डुओं का भोग भगवान गणेशजी को अर्पित किया ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here