ग्राम ढाबला रेहवारी के किसान देवीसिंह ने परम्परागत खेती के स्थान पर लगाई हैराबादी गुलाब की फसल, 2 वर्षों में 4 लाख रुपये की शुद्ध आय प्राप्त की

0
166

उज्जैन । घट्टिया विकास खण्ड के ग्राम ढाबला रेहवारी निवासी किसान देवीसिंह आंजना पिता रूगनाथसिंह आंजना पहले परम्परागत खेती करते थे, जिससे उन्हें वांछनीय लाभ नहीं मिल पाता था। उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में उन्होंने साल 2019-20 में हैदराबादी गुलाब की खेती 1.25 हेक्टेयर रकबे में प्रारम्भ की। वर्तमान में उनका बगीचा दो वर्ष का है तथा उन्हें सीजन के समय 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो का भाव गुलाब में मिल जाता है। इस प्रकार बीते दो सालों में देवीसिंह को चार लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्नत तकनीक और मार्गदर्शन से यदि खेती की जाये तो यह सिर्फ लाभ का धंधा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here