ग्वालियर के भितरवार में अधिक दाम में बेच रहे थे यूरिया, किसानों ने किया हंगामा तुम मौके पर पहुंचे एसडीएम

इन दिनों सबसे अधिक किसानों को यूरिया खाद की जरूरत है और व्यापारी इसका फायदा उठाते हुए यूरिया को ब्लैक में विक्रय कर रहे हैं।

इसको लेकर बुधवार को किसानों ने ओर हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकानदार की फटकार लगाई साथ ही हिदायत दी कि आगे से शिकायत किसी व्यापारी की मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार भितरवार रोड स्थित मनोज शर्मा एग्रो सर्विस सेंटर की ओर से ब्लैक में यूरिया बेचा जा रहा था। सूचना मिलने पर किसान यूनियन के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर हंगामा खड़ा कर दिया हंगामे की सूचना मिलने पर एसडीएम प्रदीप कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने यूनियन के सदस्यों से बात की साथ में दुकानदार की फटकार लगाई और कहा कि किसानों को सही रेट में यूरिया खाद उपलब्ध कराएं, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके बाद किसान माने और हंगामा शांत हुआ।

गोदामों में छुपा कर रखी यूरिया

शहर में करीब 100 से अधिक दुकानदार ऐसे हैं जिनके पास खाद पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है लेकिन ब्लैक में बेचने के लिए किसानों को मना कर दिया जाता है कि उनके पास यूरिया नहीं है जबकि उनकी गोदामों में यूरिया के कट्टे पड़े पड़े हुए हैं यदि प्रशासन इस ओर ध्यान दें तो बड़ी संख्या में यूरिया और साथ मिल सकती है।

एसडीएम ने कहा खाद यूरिया पर्याप्त है संयम रखें

हंगामा कर रहे किसानों को एसडीएम ने समझाया और कहा कि ब्लॉक में यूरिया और खाद पर्याप्त मात्रा में है किसान संयम रखें सभी को पर्याप्त यूरिया मिलेगा कुछ दिन पहले ही 7000 टन खाद का अपने डबरा के लिए आई है।

इनका कहना है

हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे किसानों को समझाया साथ ही व्यापारियों को भी समझाइश दी है कि वह अधिक रेट में यूरिया ना बेचें यदि आगे से शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप शर्मा एसडीएम डबरा

Related Articles

ग्राम निपानिया से मजरा लसुल्डी रोड डामरीकरण के कार्य सरपंच ने पूजन कर किया शुभारंभ

आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ से लसुल्डी तक डामरीकरण का हुआ शुभारंभ जिसमे ग्राम निपानिया के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूजन...

दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र पवित्र घोषित पृथ्वीपुर बना जिला निवाड़ी में नवीन अनुभाग सागर, सिंगरौली और भिंड...

आगर-मालवा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दी जानकारी

आगर-मालवा,  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

ग्राम निपानिया से मजरा लसुल्डी रोड डामरीकरण के कार्य सरपंच ने पूजन कर किया शुभारंभ

आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ से लसुल्डी तक डामरीकरण का हुआ शुभारंभ जिसमे ग्राम निपानिया के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूजन...

दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र पवित्र घोषित पृथ्वीपुर बना जिला निवाड़ी में नवीन अनुभाग सागर, सिंगरौली और भिंड...

आगर-मालवा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दी जानकारी

आगर-मालवा,  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा...

पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर वित्त विभाग ने लगाई रोक वित्त विभाग ने रोक लगाने के साथ दिया तर्क,...

भोपाल। प्रदेश में कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर...

चैत्र नवरात्रि का पहला दिन आज, देशभर में मंदिरों में श्रद्धालुओं का दिखा उत्साह

बुधवार को चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई। आज से नौ दिन तक मंदिरों में मातारानी की आराधना में विशेष अनुष्ठान होंगे। घरों...