जबलपुर में पहली बार 10 एकड़ में लहराह हो ओषधीय फसल

प्रदेश में अश्वगंधा के लिए एशिया की मंडी के रूप में नीमच और मंदसौर जिले का नाम अग्रणी रहा है। जबलपुर में इस औषधीय फसल के लिए कृषि विज्ञानी यहां की जलवायु विपरीत होना बताकर खेती करने को मना कर देते हैं।

जबकि विकासखंड पाटन के ग्राम भरतरी में वर्तमान में दस एकड़ के खेतों में अश्वगंधा की गुणवत्ता पूर्ण फसल लहलहा रही है। यह कर दिखाया ग्राम के युवा कृषक दुर्गेश पटेल ने।

युवा किसान दुर्गेश ने अश्वगंधा फसल को जबलपुर जिले में चैलेंज के रूप में लेते हुए गत वर्ष एक एकड़ में पचास हजार की लागत से देखभाल कर खेती की। पांच माह की खेती से लगभग पांच क्विंटल अश्वगंधा की जड़, पौधों के भूसा (पंचांग) और बीज की उपज को आनलाइन आयुर्वेदिक कंपनी को तीन लाख रुपये में बेचकर फायदा कमाया। इस फसल की खास बात यह है की इसका बीज, जड़ और पेड़ से निर्मित भूसा जिसे आयुर्वेद में पंचांग कहा जाता है, वह सब कुछ बिकता है। जबलपुर की जलवायु के विपरीत अपने हौसले बुलंद करते हुए दुर्गेश पटेल ने और उनके मित्रों ने मिलकर भरतरी में प्लांटेशन को बढ़ावा देते हुए इस बार दस एकड़ खेतों में अश्वगंधा लगाया है। बगैर केमिकल, खाद के देखभाल के बीच गुणवत्ता पूर्ण फसल लहलहा रही है। औषधीय अश्वगंधा का शरीर का वजन, इम्यूनिटी बढ़ाने और वजन कम करने में प्रयोग आयुर्वेद में प्रमुखता से किया जाता है।

उद्यानिकी अधिकारी नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में इस फसल की कल्पना भी नहीं की थी। ग्राम भरतरी में अश्वगंधा का गुणवत्ता पूर्ण प्लांटेशन देखकर विकास खंड में अश्वगंधा औषधीय प्लांटेशन की अपार संभावनाएं बढ़ गई हैं। अन्य किसान यदि इसकी खेती करने में रुचि लेते हैं तो विभाग से किसानों को अश्वगंधा बीज पर पचास प्रतिशत तक छूट दिलाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

Related Articles

ग्राम निपानिया से मजरा लसुल्डी रोड डामरीकरण के कार्य सरपंच ने पूजन कर किया शुभारंभ

आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ से लसुल्डी तक डामरीकरण का हुआ शुभारंभ जिसमे ग्राम निपानिया के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूजन...

दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र पवित्र घोषित पृथ्वीपुर बना जिला निवाड़ी में नवीन अनुभाग सागर, सिंगरौली और भिंड...

आगर-मालवा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दी जानकारी

आगर-मालवा,  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

ग्राम निपानिया से मजरा लसुल्डी रोड डामरीकरण के कार्य सरपंच ने पूजन कर किया शुभारंभ

आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ से लसुल्डी तक डामरीकरण का हुआ शुभारंभ जिसमे ग्राम निपानिया के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूजन...

दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र पवित्र घोषित पृथ्वीपुर बना जिला निवाड़ी में नवीन अनुभाग सागर, सिंगरौली और भिंड...

आगर-मालवा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दी जानकारी

आगर-मालवा,  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा...

पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर वित्त विभाग ने लगाई रोक वित्त विभाग ने रोक लगाने के साथ दिया तर्क,...

भोपाल। प्रदेश में कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर...

चैत्र नवरात्रि का पहला दिन आज, देशभर में मंदिरों में श्रद्धालुओं का दिखा उत्साह

बुधवार को चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई। आज से नौ दिन तक मंदिरों में मातारानी की आराधना में विशेष अनुष्ठान होंगे। घरों...