जबलपुर में वाणिज्य कर कार्यालय में कोरोना विस्फोट

वाणिज्यिक (राज्य) कर कार्यालय में कोरोना विस्फोट होने की खबर है। यहां करीब दर्जन भर लोगों के कोरोना पाजिटिव होने का पता चला है। इनमें दो वरिष्ठ अधिकारी हैंं।

कार्यालयों के जिम्मेदारोंं ने सभी ऐसे लोगों को फिलहाल काम पर आने से मना कर दिया है, जिनको थोड़े से भी लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं।

वाणिज्यिक कर कार्यालय के कर्मचारी उस वक्त सकते में आ गए जैसे ही उनको पता चला कि असिस्टेंट कमिश्नर रवि मोहन पटैल और पुरुषोत्तम पांडे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसका पता चलते ही कुछ अन्य कर्मचारियों ने अपनी सेम्पलिंग करवाई। इनमें से भी पांच-छ: लोग पाजिटिव रहे। इसके बाद कुछ अन्य अधिकारियाें-कर्मचारियों ने संक्रमित पाए गए कर्मचारियों के संपर्क में आने की वजह से सावधानी के दृष्टिकोण से अपना कोविड-टेस्ट कराया। इनमें से फिर कुछ कर्मचारी पाजिटिव आ गए। इसके बाद सक्षम अधिकारियों ने तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क किया और वाणिज्यिक कर कार्यालय में ही पूरे स्टाफ का कोविड टेस्ट कराए जाने की जरूरत बताई। विषय की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल विक्टोरिया से तत्काल एक टीम को सेम्पलिंग के लिए वाणिज्यिक कर कार्यालय भेजा जहां से यह टीम करीब डेढ सौ कर्मचारियों के सेम्पल इकट्ठा कर चुकी है। इस कार्यालय में करीब ढाई सौ कर्मचारी और अधिकारी कार्यरत हैंं। जो परस्पर सभी के संपर्क में रहते हैं। सभी की कान्टेक्ट हिस्ट्री एक-दूसरे से मिल रही है, इसलिए मामले को गंभीरता की श्रेणी में रखा गया है। उपायुक्त सुनीता वर्मा ने समस्त स्टाफ से कहा है कि जिन लोगों को थोड़े भी सिम्टम देखने में आएं वो खुद ही घर पर ही आइसोलेट हो जाएं।

पिछले कुछ दिनों के दौरान अनेक अधिकारियों और कर्मचारियों के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। इसलिए सावधानी को ध्यान में रखते हुए पूरे स्टाफ का कोरोना-टेस्ट कराया जा रहा है। जिनको भी सिम्टम दिख रहे हैं उन्हें होम-आइसोलेट होने के लिए कह दिया गया है।

-सुनीता वर्मा, उपायुक्त वाणिज्यिक कर

Related Articles

ग्राम निपानिया से मजरा लसुल्डी रोड डामरीकरण के कार्य सरपंच ने पूजन कर किया शुभारंभ

आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ से लसुल्डी तक डामरीकरण का हुआ शुभारंभ जिसमे ग्राम निपानिया के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूजन...

दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र पवित्र घोषित पृथ्वीपुर बना जिला निवाड़ी में नवीन अनुभाग सागर, सिंगरौली और भिंड...

आगर-मालवा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दी जानकारी

आगर-मालवा,  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

ग्राम निपानिया से मजरा लसुल्डी रोड डामरीकरण के कार्य सरपंच ने पूजन कर किया शुभारंभ

आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ से लसुल्डी तक डामरीकरण का हुआ शुभारंभ जिसमे ग्राम निपानिया के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूजन...

दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र पवित्र घोषित पृथ्वीपुर बना जिला निवाड़ी में नवीन अनुभाग सागर, सिंगरौली और भिंड...

आगर-मालवा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दी जानकारी

आगर-मालवा,  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा...

पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर वित्त विभाग ने लगाई रोक वित्त विभाग ने रोक लगाने के साथ दिया तर्क,...

भोपाल। प्रदेश में कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर...

चैत्र नवरात्रि का पहला दिन आज, देशभर में मंदिरों में श्रद्धालुओं का दिखा उत्साह

बुधवार को चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई। आज से नौ दिन तक मंदिरों में मातारानी की आराधना में विशेष अनुष्ठान होंगे। घरों...