जबलपुर में 91 शराब दुकानों का ठेका 303 करोड़ में, 1 अप्रैल से 20 फ़ीसदी सस्ती शराब देंगे

एक अप्रैल से लागू होने जा रही नई शराब नीति के लिए शहर की 145 शराब दुकानों को ठेके पर देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन दुकानों को चलाने के लिए इस बार आबकारी विभाग ने 45 ग्रुप बनाए हैं, जिसमें से 21 ग्रुप ने टेंडर भरा।

विभाग ने टेंडर खोलने की प्रकिया शुरू कर दी है। जिसमें देशी और विदेशी शराब के 21 ग्रुप में आने वाली 91 दुकानों का ठेका दिया गया। इन दुकानों को चलाने के लिए विभाग को 303 करोड़ का आफर मिला है, जबकि पिछले साल इन दुकानों से 253 करोड़ की आय होती थी। हालांकि अभी 45 में से 24 ग्रुप ने टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। विभाग इनके लिए फरवरी अंत में दोबारा टेंडर बुलाएगा।

दो ग्रुप हटाए, 45 बनाए: आबकारी विभाग ने नई शराब नीति के तहत इस बार टेंडर किए हैं। जिसमें शहर की सभी दुकानों को दो ग्रुप से हटाकर 45 ग्रुप में बांटा है। एक ग्रुप में दो से तीन दुकानों को शामिल किया गया है। दरअसल विभाग की माने तो यह कदम शहर के शराब के दो बड़े ठेकेदारों के एकछत्र राज को खत्म करने उठाया गया है। टेंडर प्रक्रिया के पहले चरण में 91 दुकानों को चलाने के लिए टेंडर आए। अभी 24 ग्रुप की शेष 54 दुकानों के लिए टेंडर होना बाकी है।

20 फीसदी सस्ती होगी शराब: नई शराब नीति के तहत इस बार देशी और विदेशी शराब एक ही दुकान में बेची जाएगी । वही इस बार शराब के दामों में 20 फीसदी तक की कमी की गई है। 1 अप्रैल से शराब के नए दाम जारी किए जाएंगे जिसमें यह कमी की जाएगी । विभाग ने इसको लेकर अपनी सभी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है।

Related Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन का मुद्दा को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम के सामने रखा

आगर मालवा उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की जिसमें उज्जैन के विषयों की चर्चा...

शिवराज जैसे पनोती बाबा के रहते किसान कर्ज से मुक्त नही हो सकता: विधायक सज्जन वर्मा

सोनकच्छ ( तरूण शर्मा ) / आज किसान खुन के आंसू रो रहा है, क्यो की उनकी गेंहू की फसल मात्र 1400 सौ रुपए...