नई शराब नीति बंद हो, जबलपुर में महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ बनाने कि मांग

प्रदेश सरकार की नई शराब नीति का विरोध शुरू हो गया है। इसी क्रम में कांग्रेस की ओर से जिला महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ के बैनर तले मंख्यमंत्री के नाम एक पत्र सौंपा गया।

इस पत्र के माध्यम से महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ बनाए जाने की मांग की गई है।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंची महिला नेत्रियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियाें से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि नई शराब नीति से जहां शराब पीने के चलन को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं इससे महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढेंगी। इसलिए नई शराब नीति को वापस लिया जाए और महिलाओं को अत्याचार से बचाने के लिए महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना की जाए। इस अवसर पर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा विनोद जैन, शोभा उपाध्याय, अनीता शुक्ला, पूनम खत्री, देवकी पटैल, सीमा तिवारी, रूचि दुबे, कमला चौहान, रेखा चौहान, सविता सिंह, वीणा सिंह सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

युवा शिवसेना ने भी जताया विरोध : प्रदेश सरकार की नई शराब नीति का युवा शिवसेना ने भी विरोध किया। उसकी ओर से मांग की गई है कि नई शराब नीति को वापस लिया जाए। साथ ही शराब दुकानों और अहातों को रहवासी क्षेत्रों से बाहर स्थानांतरित कराया जाए। इस मौके पर कन्हैया तिवारी, शैलेन्द्र बारी, रामकुमार, यश स्वामी, टिंकू पिल्ले, गजानंद गुप्ता, मुकेश पटैल, राजदीप कौर, सदा स्वामी, अमरदेव यादव, रोशन आनंद, तरुण महावर, रवि बेन, ऋतिक बेन, दीपक रघुवंशी, हीरालाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन का मुद्दा को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम के सामने रखा

आगर मालवा उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की जिसमें उज्जैन के विषयों की चर्चा...

शिवराज जैसे पनोती बाबा के रहते किसान कर्ज से मुक्त नही हो सकता: विधायक सज्जन वर्मा

सोनकच्छ ( तरूण शर्मा ) / आज किसान खुन के आंसू रो रहा है, क्यो की उनकी गेंहू की फसल मात्र 1400 सौ रुपए...