नगरीय प्रशासन आयुक्त ने इंदौर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण किया

ट्रेंचिंग ग्राउंड में 150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का गुरुवार को नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव व निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निरीक्षण किया।

500 टन गीले कचरे से बायो सीएनजी बनाने वाला यह प्लांट आटोमेटिक है।

निगमायुक्त ने बताया प्लांट का निर्माण करने वाली एजेंसी नगर निगम इंदौर को प्रतिवर्ष 2.50 करोड़ रुपये देगी तथा यह प्लांट रोजाना 18 हजार किलोग्राम गैस का उत्पादन करेगा। इसमें से नौ हजार किलोग्राम गैस एजेंसी निगम को बाजार दर से पांच रुपये प्रति किलोग्राम कम कीमत पर उपलब्ध करवाएगी। इस गैस का उपयोग सिटी बसों में किया जाएगा। प्लांट में 100 टन गुणवत्ता वाली कम्पोस्ट खाद का प्रतिदिन उत्पादन होगा। इसे किसानों को बेचा जाएगा। जैविक खाद के इस्तेमाल से खेतों की उर्वरक क्षमता में वृद्धि होगी।

पलसीकर कालोनी के रैन बसेरे का निरीक्षण किया – नगरीय प्रशासन आयुक्त ने पलसीकर कालोनी स्थित रैन बसेरा व यहां पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत लोगों को उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। आयुक्त ने आश्रय स्थल पर आने वाले हितग्राहियों की जानकारी दर्ज किए जाने वाला रजिस्टर देखा। यहां भोजन कर रहे हितग्राहियों से पूछा कि आपको मिलने वाले भोजन का स्वाद कैसा। क्या आपको भोजन पर्याप्त मात्रा में मिलता है। हितग्राहियों ने व्यवस्था पर संतोष जताया। आयुक्त श्रीवास्तव ने अंत्योदय रसोई योजना के संचालक को निर्देश दिया कि हितग्राहियों के नाम के साथ उनके मोबाइल नंबर भी रजिस्टर में दर्ज किए जाएं।

पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र का भी निरीक्षण – प्रमुख सचिव ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों के तहत पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में चल रही योजनाओं व कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीथमपुर के ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरा पृथकीकरण व अलग-अलग कचरे को रखने के लिए किए पार्टिशन की व्यवस्था को देख तारीफ की और अन्य नगरीय निकायों को भी यहां की तरह व्यवस्था करवाने के लिए कहा। उन्होंने मटेरियल रिकवरी एंड फेसिलिटी सेंटर से निकलने वाले सूखे कचरे में पुन: उपयोग किए जाने वाली सामग्री को बेचने व गीले कचरे से बनने वाली खाद की बिक्री से होने वाली आय की जानकारी ली।

Related Articles

रिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित

उज्जैन। स्वरांजलि संगीत समूह का पारिवारिक होली मिलन समारोह राम जनार्दन मंदिर में संपन्न हुआ। संस्था अध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि इस अवसर...

भोपाल निगम की मीटिंग आज, विंड-प्रोजेक्ट पर हंगामे के आसार गौर-सारंग और कैप्टन वरुणसिंह के नाम से होंगे स्टेडियम-सड़कें

भोपाल नगर निगम की बजट मीटिंग आज, मंगलवार सुबह 11 बजे से होगी। इसमें विंड प्रोजेक्ट पर हंगामा होने के आसार है। पिछली दो...

भगवान महावीर की साधना का सही मार्ग सत्य साधना, सत्य से कराती है परिचित : अमृतसुंदर मसा

उज्जैन। भक्तामर स्त्रोत में भगवान के असीम ज्ञान का वर्णन है। 21वीं गाथा में आचार्य मानतुंग सूरी ने कहा कि मैंने कई देवी-देवताओं को...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

रिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित

उज्जैन। स्वरांजलि संगीत समूह का पारिवारिक होली मिलन समारोह राम जनार्दन मंदिर में संपन्न हुआ। संस्था अध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि इस अवसर...

भोपाल निगम की मीटिंग आज, विंड-प्रोजेक्ट पर हंगामे के आसार गौर-सारंग और कैप्टन वरुणसिंह के नाम से होंगे स्टेडियम-सड़कें

भोपाल नगर निगम की बजट मीटिंग आज, मंगलवार सुबह 11 बजे से होगी। इसमें विंड प्रोजेक्ट पर हंगामा होने के आसार है। पिछली दो...

भगवान महावीर की साधना का सही मार्ग सत्य साधना, सत्य से कराती है परिचित : अमृतसुंदर मसा

उज्जैन। भक्तामर स्त्रोत में भगवान के असीम ज्ञान का वर्णन है। 21वीं गाथा में आचार्य मानतुंग सूरी ने कहा कि मैंने कई देवी-देवताओं को...

प पीड़िताओं से ब्याह रचाने के लिए पांच-पांच टेस्ट से गुजरना पड़ता है

बात यदि शादी की हो तो आमतौर पर बड़े एहतियात बरते जाते हैं। वर पक्ष हो या वधू पक्ष, अमूमन सामाजिक सरोकार के साथ...

रंगपंचमी की गेर से राजबाड़ा बेरंग तिरपाल से कवर करने ठोंकी कीलों से दरकी ऐतिहासिक इमारत की दीवारें

रंग पंचमी पर रंगों से राजबाड़ा की सुरक्षा को लेकर बरती गई सावधानी ने राजबाड़ा को बेरंग कर दिया है। रंग पंचमी पर निकली...