पंचायत चुनाव 2022:- पोस्टर-होर्डिंग, प्रचार में लाखों खर्च कर चुके प्रत्याशी, अब असमंजस में फंसे

नीमच जिला पंचायत में वार्ड 6 से चुनाव लड़ रहीं संध्या तरुण बाहेती को छाता चुनाव चिन्ह मिला है। वे पहले से ही प्रचार कर रही हैं। होर्डिंग, स्टीकर, पोस्टर के साथ दिल्ली से प्रचार सामग्री भी बुलवा ली और 8 लाख रुपए भी खर्च कर दिए, लेकिन अब परेशान हैं कि चुनाव का क्या होगा? यह स्थिति अकेले नीमच की नहीं, पूरे प्रदेश की है।

औसतन प्रत्येक प्रत्याशी कम से कम 30 हजार और अधिक से अधिक 8 लाख रुपए तक खर्च कर चुका है। अनुमान है कि इस बार 25 से 30 लाख प्रत्याशी मैदान में उतर सकते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन नागर का कहना है कि पहले चरण के प्रचार के लिए सिर्फ दस दिन बचे हैं। इस स्थिति ने प्रत्याशियों की धड़कनें और बढ़ा दी हैं। इसी चरण के चुनाव में कम से कम 200 से 300 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

चुने जाना हैं चार लाख जनप्रतिनिधि

  • जिला पंचायत सदस्य (52 जिले) 859
  • जनपद पंचायत सदस्य (313 जनपद) 6727
  • सरपंच (22581 ग्राम पंचायत) 22581
  • पंच (22581 ग्राम पंचायत) 3,62,754

रतलाम जिपं के वार्ड 7 के नाहर सिंह कसारी पोस्टर- गाड़ी पर डेढ़ लाख रुपए खर्च कर चुके। 6 जनवरी को वोटिंग है। 4 उम्मीदवार और हैं जो पैसा खर्च कर चुके।

सरपंच के लिए लगी 44 लाख की बोली

अशोकनगर के चंदेरी की ग्राम पंचायत भटौली में सरपंच बनने के लिए 44 लाख रुपए तक की बोली लग गई। यहां ग्रामीणों ने गांव में मंदिर निर्माण के लिए सबसे ज्यादा रुपए देने वाले को सरपंच बनाने की बात कही। ग्रामीणों की बैठक हुई और 22 लाख रुपए से बोली शुरू हुई।

गांव के सौभागसिंह यादव ने सबसे ज्यादा 44 लाख की बोली लगाते हुए सरपंच की दावेदारी पेश कर दी। ग्रामीणों ने भी सौभागसिंह को निर्विरोध सरपंच बनाने की वादा कर लिया। हालांकि उक्त जनपद क्षेत्र में तीसरे चरण में मतदान होना है।

आयोग ने कहा, प्रक्रिया तो जारी है। पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया जारी है, जो भी कार्यक्रम या शेड्यूल है, उसी के हिसाब से काम हो रहा है। आगे जो भी कोर्ट का निर्णय होगा, उस पर आगे बढ़ेंगे।

– बीएस जामोद, सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग

ढाई लाख खर्च कर चुके रामकिंकर-दतिया जिपं सदस्य का चुनाव लड़ रहे रामकिंकर गुर्जर को बैलगाड़ी सिंबाल मिला है। गुर्जर बताते हैं कि उन्होंने शनिवार को ही प्रचार सामग्री का आर्डर किया है। टेंट और दीवार लेखन में ढाई लाख खर्च कर चुके हैं। इस पंचायत में दस वार्ड हैं, जिसमें 3 ओबीसी के और बाकी अन्य सात हैं

Related Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन का मुद्दा को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम के सामने रखा

आगर मालवा उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की जिसमें उज्जैन के विषयों की चर्चा...

शिवराज जैसे पनोती बाबा के रहते किसान कर्ज से मुक्त नही हो सकता: विधायक सज्जन वर्मा

सोनकच्छ ( तरूण शर्मा ) / आज किसान खुन के आंसू रो रहा है, क्यो की उनकी गेंहू की फसल मात्र 1400 सौ रुपए...