पहले से और ज्यादा हाईटेक होंगे:- एफआरवी में डैश बोर्ड और बाॅडी वॉर्न कैमरा होगा, कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे लाइव निगरानी होगी

मप्र पुलिस के सेंट्रलाइज डायल-100 कंट्रोल रूम और एफआरवी वाहन अब पहले से ज्यादा हाईटेक होंगे। इन गाड़ियों में डैश बोर्ड और बाॅडी वॉर्न कैमरे लगे रहेंगे। इनकी खासियत यह होगी कि डायल-100 कंट्रोल रूम में इन्हें लाइव देखा जा सकेगा। इससे पुलिस के काम में पारदर्शिता आएगी। भ्रष्टाचार के आरोपों से भी बचा जा सकेगा।

कैबिनेट ने सेकंड फेज के डायल-100 कंट्रोल रूम (2021 से 2027) को मंजूरी दी है। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया होगी। डायल-100 फेज टू में एफआरवी की 1200 हाईटेक गाड़ियां होंगी, जो टेंडर अवधि में बढ़कर 2000 तक हो जाएंगी। वर्तमान में एफआरवी में 1000 गाड़ियां चल रहीं है, जिसमें ज्यादातर कंडम हो चुकी हैं।

नई गाड़ियों में डैश बोर्ड कैमरा और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए बाॅडी वार्न कैमरा होगा। पुलिसकर्मियों के इवेंट पर पहुंचने के बाद इन कैमरों के लाइव फीड के माध्यम से डायल-100 कंट्रोल रूम में घटनास्थल को लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा वर्तमान डेटा सेंटर को स्टेट डेटा सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा।

यह सुविधाएं- 50% रिमोट काॅल टेकिंग का प्रावधान

  • वॉयस काॅल, एसएमएस, सोशल मीडिया पैनिक बटन से जानकारी मिलने पर इवेंट तैयार कर एफआरवी को डिस्पैच किया जा सकेगा।
  • आपात सेवाओं जैसे पुलिस, फायर, एंबुलेंस के लिए एक एकीकृत मोबाइल एप्लीकेशन होगी।
  • पुलिस अधिकारियों की सतत निगरानी के लिए मोबाइल एप होगा।
  • डायल-100 को अन्य नागरिक सेवाओं जैसे सीसीटीवी, सीसीटीएनएस और वल्लभ भवन सिचुएशन रूम से इंटीग्रेशन का प्रावधान रहेगा।
  • काॅलर द्वारा काॅल किए जाने पर मोबाइल नंबर दिखाई नहीं देने की स्थिति में भी एफआरवी से संपर्क हो जाएगा। साथ ही काॅलर और एफआरवी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की सुविधा भी रहेगी।
  • शहर और हाईवे की एफआरवी गाड़ियों में स्ट्रेचर की व्यवस्था रहेगी।
  • कोविड-19 जैसी परिस्थितियों के लिए 50 प्रतिशत रिमोट काॅल टेकिंग का प्रावधान होगा, जिससे सेवा लगातार जारी रहे।

Related Articles

रिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित

उज्जैन। स्वरांजलि संगीत समूह का पारिवारिक होली मिलन समारोह राम जनार्दन मंदिर में संपन्न हुआ। संस्था अध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि इस अवसर...

भोपाल निगम की मीटिंग आज, विंड-प्रोजेक्ट पर हंगामे के आसार गौर-सारंग और कैप्टन वरुणसिंह के नाम से होंगे स्टेडियम-सड़कें

भोपाल नगर निगम की बजट मीटिंग आज, मंगलवार सुबह 11 बजे से होगी। इसमें विंड प्रोजेक्ट पर हंगामा होने के आसार है। पिछली दो...

भगवान महावीर की साधना का सही मार्ग सत्य साधना, सत्य से कराती है परिचित : अमृतसुंदर मसा

उज्जैन। भक्तामर स्त्रोत में भगवान के असीम ज्ञान का वर्णन है। 21वीं गाथा में आचार्य मानतुंग सूरी ने कहा कि मैंने कई देवी-देवताओं को...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

रिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित

उज्जैन। स्वरांजलि संगीत समूह का पारिवारिक होली मिलन समारोह राम जनार्दन मंदिर में संपन्न हुआ। संस्था अध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि इस अवसर...

भोपाल निगम की मीटिंग आज, विंड-प्रोजेक्ट पर हंगामे के आसार गौर-सारंग और कैप्टन वरुणसिंह के नाम से होंगे स्टेडियम-सड़कें

भोपाल नगर निगम की बजट मीटिंग आज, मंगलवार सुबह 11 बजे से होगी। इसमें विंड प्रोजेक्ट पर हंगामा होने के आसार है। पिछली दो...

भगवान महावीर की साधना का सही मार्ग सत्य साधना, सत्य से कराती है परिचित : अमृतसुंदर मसा

उज्जैन। भक्तामर स्त्रोत में भगवान के असीम ज्ञान का वर्णन है। 21वीं गाथा में आचार्य मानतुंग सूरी ने कहा कि मैंने कई देवी-देवताओं को...

प पीड़िताओं से ब्याह रचाने के लिए पांच-पांच टेस्ट से गुजरना पड़ता है

बात यदि शादी की हो तो आमतौर पर बड़े एहतियात बरते जाते हैं। वर पक्ष हो या वधू पक्ष, अमूमन सामाजिक सरोकार के साथ...

रंगपंचमी की गेर से राजबाड़ा बेरंग तिरपाल से कवर करने ठोंकी कीलों से दरकी ऐतिहासिक इमारत की दीवारें

रंग पंचमी पर रंगों से राजबाड़ा की सुरक्षा को लेकर बरती गई सावधानी ने राजबाड़ा को बेरंग कर दिया है। रंग पंचमी पर निकली...