पुश बटन का कमाल: टेस्ट ड्राइव के नाम कार लेकर भागे बदमाश, बंद की तो स्टार्ट नहीं हुई, वहीं छोड़कर भागे, अब पुलिस ढूंढ़ रही

कार में लगे पुश बटन के कारण उज्जैन के टाटा कार कंपनी के शोरूम की चोरी गई कार वापस मिल गई। हुआ यूं कि मंगलवार दोपहर 2 बजे दो बदमाश टाटा की एल्ट्रोज कार खरीदने शोरूम पहुंचे। यहां सेल्स एक्जीक्यूटिव विष्णु गोयल ने उन्हें अटेंड किया। कार की फीचर समझने के बाद उन्होंने टेस्ट ड्राइव कराने को कहा।

विष्णु गोयल ने औपचारिकता के बाद दोनों के साथ कार लेकर भैरवगढ़ रोड की ओर निकल पड़े। कार बदमाश ही चला रहा था। तभी बदमाश ने कार में कुछ खराबी होना बताया। गोयल जैसे ही चैक करने नीचे उतरे, बदमाश ने कार दौड़ा दी।

पुश बटन का कमाल –

कार की चाबी विष्णु गोयल के पास ही थी। और बिना चाबी लगाए पुश बटन से भी कार स्टार्ट नहीं होती। यह बात बदमाश नहीं समझ सके। दोनों बदमाश वीर सावरकर कॉलोनी पहुंचे तो कार बंद की। चाबी नहीं होने से पुश बटन से भी कार स्टार्ट नहीं हुई। तब दोनों कार वहीं छोड़कर भाग गए।

चिमनगंज मंडी पुलिस को मिली लावारिस कार की सूचना –

कार चोरी की घटना को लेकर चिमनगंज मंडी पुलिस जांच कर ही रही थी। बुधवार सुबह वीरसावरकर नगर में कार के खड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने तत्काल सांघी शो रूम संचालकों को सूचना दी। जिसके बाद कम्पनी के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर कार लेकर शोरूम आ गए।

सेंसर चाबी हमारे ही पास थी –

कंपनी के रीजनल मैनेजर रागिनी शाही ने चोरों ने कार को बंद किया होगा। उस वक़्त कार की सेंसर चाबी विष्णु के पास थी। जिसके चलते कार में लगा पुश बटन भी काम नहीं कर पाया।

Related Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन का मुद्दा को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम के सामने रखा

आगर मालवा उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की जिसमें उज्जैन के विषयों की चर्चा...

शिवराज जैसे पनोती बाबा के रहते किसान कर्ज से मुक्त नही हो सकता: विधायक सज्जन वर्मा

सोनकच्छ ( तरूण शर्मा ) / आज किसान खुन के आंसू रो रहा है, क्यो की उनकी गेंहू की फसल मात्र 1400 सौ रुपए...