बीकॉम, बीए, बीएससी में 80 के बजाय 70 अंकाें का हाेगा थ्याेरी का परचा, अटेंडेंस के भी 10 अंक

नई शिक्षा नीति लागू हाेने के बाद पहली बार हाेने वाली यूजी के परंपरागत काेर्स की परीक्षा में एग्जाम व मूल्यांकन का नया सिस्टम लागू कर दिया गया है। अब बीकॉम, बीए और बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा में मूल विषयाें में थ्याेरी का परचा 80 के बजाय 70 अंकाें का हाेगा, जबकि आंतरिक मूल्यांकन 20 के बजाय 30 अंकाें के हाेंगे।

यूनिवर्सिटी काे मई में हाेने वाली परीक्षा में यही सिस्टम लागू करना हाेगा। खास बात यह है कि क्लास में अटेंडेंस के भी 10 अंक मिलेंगे। फिलहाल काेविड-19 की परिस्थितियाें में इसमें ऑनलाइन क्लास की अटेंडेंस काे भी शामिल किया जाएगा। रिजल्ट 100 अंकाें के आधार पर ही तैयार हाेगा।

ऐसे लागू हाेगा सिस्टम

  • थ्याेरी परीक्षा- 70 अंक की हाेगी। पास हाेने के लिए 23 अंक लाना हाेंगे। एक्जाम यूनिवर्सिटी आयाेजित करेगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की शृंखला रहेगी।
  • आंतरिक मूल्यांकन- 30 अंकाें का हाेगा, न्यूनतम 10 अंक लाना हाेंगे आंतरिक मूल्यांकन कॉलेज स्तर पर हाेगा। इसमें 10 अंकाें की क्लास में प्रश्नाेतरी हाेगी। 10 अंक क्लास में उपस्थिति के रहेंगे। जबकि 10 अंक असाइंमेंट के रहेंगे।

Related Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन का मुद्दा को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम के सामने रखा

आगर मालवा उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की जिसमें उज्जैन के विषयों की चर्चा...

शिवराज जैसे पनोती बाबा के रहते किसान कर्ज से मुक्त नही हो सकता: विधायक सज्जन वर्मा

सोनकच्छ ( तरूण शर्मा ) / आज किसान खुन के आंसू रो रहा है, क्यो की उनकी गेंहू की फसल मात्र 1400 सौ रुपए...