ब्राहमण समाज एवं ऑडिटर एसोसिएशन द्वारा श्री मारू का सम्मान किया गया !

0
232

उज्जैन ( दीपक सिंह पांवर ) – प्रख्यात पर्यावरण प्रेमी खाद्य नियंत्रक श्री मोहन मारू का गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान परेड ग्राउंड उज्जैन पर आयोजित शासकीय मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर द्वारा गणतंत्र दिवस परेड पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान दिए जाने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ओर ऑडिटर एसोसिएशन उज्जैन द्वारा श्री मारू का कर अभिनंदन किया गया उल्लेखनीय है कि ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती पर 18000 ब्राह्मण परिवार द्वारा 18000 पौधारोपण किए जाने के संकल्प में वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिति की ओर से ब्राहमण समाज के संकल्पों में श्री मारू का एवं डिप्टी रेंजर वन विभाग उज्जैन श्री के के पवार का अपूरणीय योगदान रहा इसलिए ब्राह्मण समाज द्वारा एवं ऑडिटर एसोसिएशन द्वारा श्री मारू का उत्कृष्ट सेवा सम्मान दिए जाने पर अभिनंदन किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज संभागीय अध्यक्ष एवं ऑडिटर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जेपी हरदेनिया डिप्टी रेंजर वन विभाग श्री के के पवार भूपेंद्र मरमट लक्ष्मी नारायण पारीक दीपक राजपूत दयाराम तवर दरबार श्रीमती आशा कुलकर्णी सहित गणमान्य समाज जन आदि ने उपस्थित होकर श्री मारू का स्वागत किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here