भोपाल के काटजू अस्पताल में अब टीका लगाने का साथ मिलेगी, बीपी – शुगर जांच की भी सुविधा

कोरोनारोधी टीका लगवाने के बाद निगरानी में आधे घंटे तक बैठे लोगों की अब बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि जांचें भी की जाएंगी। यह सुविधा भोपाल में काटजू अस्पतालल में शनिवार से शुरू की गई है।

इसके अलावा शहर में टीकाकरण के लिए पांच वैन भी शुरू की गई हैं। दोनों सुविधाओं का चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को काटजू अस्पताल से शुभारंभ किया।

केयर इंडिया नामक गैर सरकारी संगठन की तरफ से यह दोनों सुविधाएं शुरू की गई हैं। टीकाकरण वैन के संचालन में इंडसइंड बैंक ने भी मदद की है। केयर इंडिया में यह काम देख रहे स्वास्थ्य विभाग के पूर्व संचालक डा. बीएस ओहरी ने बताया कि काटजू अस्पताल में बीपी, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन जांच की सुविधा शुरू की गई है। टीका लगवाने के बाद लोगों को आधे घंटे तक निगरानी में बैठाया जाता है। इस दौरान लोगों की यह जांचें की जाएंगी। वजन देखने के बाद उनका बाडी मास इंडेक्स भी निकालकर बताया जाएगा। जांच के नतीजे असामान्य आने पर उनकी काउंसलिंग की जाएगी। उन्हें आगे सही जगह पर जांच कराने की सलाह दी जाएगी। इसके अलावा स्वस्थ जीवन शैली रखने के लिए लोगों को समझाइश भी दी जाएगी। उन्होंने बताया जाएगा कि स्वास्थ्यवर्धक आहार क्या हैं। खान-पान किस तरह से रखने की जरूरत है। इसके अलावा व्यायाम करने की सलाह भी दी जाएगी।

जहां 50 लोग, वहां पहुंचेगी वैन

मंत्री सारंग ने बताया यह वैन ऐसी जगह पर खड़ी की जाएंगी, जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा सके। सार्वजनिक स्थल, मेला, अन्य तरह के कैंप में यह वैन भेजी जाएंगी। इसके अलावा किसी कालोनी में भी यदि 50 से ज्यादा लोग हैं तो इन एंबुलेंस को टीकाकरण के लिए भेजा जा सकेगा। 30 साल से ऊपर के लोगों को ही इन वैन के जरिए टीका लगाया जाएगा। दोनों तरह की वैक्सीन इनमें लगेगी।

बता दें कि भोपाल में 18 साल से ऊपर के 19 लाख 50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। इसके मुकाबले अभी तक 111 फीसद को पहली और 100 फीसद को दोनों डोज लग चुकी हैं। अब स्वास्थ्य विभाग का मुख्य ध्यान 15 से 18 साल तक की उम्र के सभी को दोनों डोज और स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और दूसरी बीमायिों से पीड़ित 60 साल से ऊपर के लोगों को सतर्कता डोज लगाने पर है।

Related Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन का मुद्दा को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम के सामने रखा

आगर मालवा उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की जिसमें उज्जैन के विषयों की चर्चा...

शिवराज जैसे पनोती बाबा के रहते किसान कर्ज से मुक्त नही हो सकता: विधायक सज्जन वर्मा

सोनकच्छ ( तरूण शर्मा ) / आज किसान खुन के आंसू रो रहा है, क्यो की उनकी गेंहू की फसल मात्र 1400 सौ रुपए...