भोपाल में स्वच्छता के नाम पर दिखावे की सख्ती, जगह जगह फेल रही गंदगी लेकिन फैलाने वालों का अता – पता नहीं

राजधानी में मास्क न लगाने वालों पर नगर निगम की सख्ती नजर आ रही है। रोजाना औसत 300-400 लोगों पर कार्रवाई हो रही है, जबकि गंदगी फैलाने वालों का आंकड़ा 200 के पार नहीं जा पा रहा है।

गुरुवार को 19 जोनों की 85 टीमों ने 627 लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की, जिसमें 428 मामले मास्क न लगाने और 199 मामले गंदगी फैलाने के थे। यानी एक वार्ड में महज दो या तीन लोग ही गंदगी फैलाते हुए पकड़े गए। जबकि सच्चाई ये है कि चौक-चौराहों, बाजारों, कॉलोनियों और बस्तियों में लोग खुलेआम गंदगी फैलाते नजर आ जाएंगे।

बता दें कि निगम कोविड काइड लाइन का पालन कराने के मामले में तो सख्त है, लेकिन गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती नजर नहीं आ रही। यह खुद निगम के स्पॉट फाइन के आकड़े बता रहे है। रोजाना निगम इन आंकड़ों का जारी करता है और इसमें बमुश्किल 20 से 25 प्रकरण ही गंदगी फैलाने के होते हैं। शहर में छोटे-बड़े 20 बाजार क्षेत्र हैं। इनसे 900 टन कचरा निकलता है और 15 से 20 फीसदी कचरा उठ भी नहीं पाता है।

खाली प्लॉटों से लेकर सड़कों तक गंदगी

खाली प्लॉट से लेकर घरों के पिछले हिस्सों तक में गंदगी कभी भी देखी जा सकती है। यहां कॉलोनियों के लोग ही कचरा डंप करते हैं। इतना ही नहीं, घर से कचरा सेग्रिगेशन के तमाम उपायों के बावजूद जब कचरा मैजिक वाहन ट्रांसफर स्टेशन पहुंचता है तो गीले में सूखा और सूखे में गीला कचरा मिला होता है। क्योंकि लोग गीला-सूखा कचरा अलग-अलग नहीं देते। इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो नहीं होती।

शहर में नगर निगम के 19 जोन क्षेत्र हैं, इनमें 85 वार्ड कार्यालय है। स्थिति ये है कि गंदगी पर स्पॉट फाइन के दो से तीन ही प्रकरण प्रति जोन बन रहे हैं। यदि प्रति जोन रोजाना 50 प्रकरणों का लक्ष्य दे दिया जाए तो 19 जोन में 950 प्रकरण बन सकते हैं। 200 रुपए भी प्रति प्रकरण वसूली हो तो यहां से निगम को रोजाना करीब दो लाख का राजस्व मिल सकता है। इसका उपयोग स्वच्छता के संसाधनों व व्यवस्थाओं को मजबूत करने में किया जा सकता है।

Related Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन का मुद्दा को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम के सामने रखा

आगर मालवा उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की जिसमें उज्जैन के विषयों की चर्चा...

शिवराज जैसे पनोती बाबा के रहते किसान कर्ज से मुक्त नही हो सकता: विधायक सज्जन वर्मा

सोनकच्छ ( तरूण शर्मा ) / आज किसान खुन के आंसू रो रहा है, क्यो की उनकी गेंहू की फसल मात्र 1400 सौ रुपए...