भोपाल में 200 लोगों से ठगी:- जालसाज गैंग ने बिना प्रॉपर्टी के 15-15 करोड़ रुपए लोन देने का दिया झांसा, फीस जमाकर फरार, फर्जी निकली कंपनी

भोपाल में जालसाज गैंग फर्जी फाइनेंस कंपनी खोलकर 200 लोगों के साथ ठगी कर फरार हो गई। बागसेवनिया पुलिस ने कोचिंग संचालक की शिकायत पर कंपनी के जालसाज डायरेक्टर समेत उसकी गैंग के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोचिंग संचालक ने पुलिस को बताया कि गैंग ने उसे 15 करोड़ रुपए का लोन देने का झांसा देकर 7 लाख रुपए फीस के नाम पर ठग लिए। इसी तरह कंपनी ने करीब 200 लोगों के साथ ठगी की है। हालांकि, पुलिस के पास अब तक 8 लोग ही शिकायत करने पहुंचे हैं। जिनसे करीब 20 लाख रुपए ठगे गए हैं। कंपनी लोन लेने वालों से संपत्ति के दस्तावेज भी नहीं मांगती थी। पुलिस की जांच में कंपनी फर्जी निकली है।

पुलिस के मुताबिक, मकान-12 ओएसएस चूनाभट्‌टी में रहने वाले शैलेन्द्र रावत (48) एमपी नगर में कोन्टम कोचिंग क्लासेस चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 23 नवंबर 2021 को आशीष मिश्रा नाम का व्यक्ति कोचिंग सेंटर में आया। उसने बताया कि वह एईएस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सेल्स का काम देखता है। शैलेन्द्र को उसने बताया कि कंपनी का ऑफिस सी-255 द्रोपती देव बागमुगालिया 80 फीट रोड पर है। कंपनी तीन साल से भोपाल में चल रही है।

जल्द ही कंपनी बैंक खोलने वाली है। इसलिए कंपनी के हेड रीतेश गुप्ता (डायरेक्टर) ने आपको विजिट करने के लिए कंपनी के आफिस में बुलाया है। शैलेन्द्र को लोन की आवश्यकता थी। ऐसे में वह उसी दिन रीतेश गुप्ता से मिलने उसके आफिस पर पहुंच गए। रीतेश ने उन्हें 15 करोड़ रुपए लोन करवाने का आश्वासन दिया। उसने 1 लाख 10 हजार रुपए लागिन फीस जमा करने का लिए कहा। 24 नवंबर को शैलेन्द्र ने लागिन फीस आरटीजीएस के जरिए कंपनी में जमा करा दिए। इसके बाद रीतेश ने उन्हें फोन कर बताया कि आपका लोन पास हो गया है। लोन स्वीकृत कराने के लिए 5 लाख 75 हजार रुपए और जमा करने होंगे।

जिसे 6 दिसंबर को शैलेन्द्र ने जमा कर दिए। 6 खाली चेक भी उनसे जमा कराए। 13 दिसंबर को जब लोन पास नहीं हुआ तो उन्होंने गुप्ता को फोन किया। गुप्ता ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया। जब शैलेन्द्र ने अपने स्तर पर पता किया तो खुलासा हुआ कि कंपनी फर्जी है। उसने उनके तरह ही कई लोगों से ठगी की है। पुलिस ने रीतेश गुप्ता व उसके पार्टनर बालादीन रजक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। टीआई संजीव चौकसे ने बताया कि फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस गैंग की तलाश में जुटी है।

इन लोगों ने थाने में की शिकायत

पुलिस के मुताबिक कंपनी ने राजेश मेवाड़ा से 5 लाख 55 हजार, विवेक मिश्रा से 1 लाख 10 हजार रुपए, मुकेश गायकवाड़ से 60 हजार रुपए, त्रिलोक गर्ग से 1 लाख 25 हजार रुपए, अमित सिंह से 7 हजार 850 रुपए, महेश विजयपुरिया से 7 हजार 850 रुपए, राजेन्द्र पटेल से 4500 रुपए और श्याम सिंह जाट से 3 लाख 85 हजार रुपए की ठगी की है। रीतेश गुप्ता ने पीड़ितों को रसीद भी दी थी। शैलेन्द्र का कहना है कि कंपनी ने करीब 200 लोगों से ठगी की है। अधिकतर लोगों ने अभी पुलिस से शिकायत नहीं की है।

जालसाज गैंग के सदस्य

पुलिस को जानकारी मिली कि रीतेश, बालादीन के अलावा कंपनी में अजय इरपाचे, अनामिका गौर, पायल अडलक,सतीष भंवर, आशीष मिश्रा, मुरली पिर्चे समेत अन्य लोग काम करते थे। जांच के बाद पुलिस इन्हें भी आरोपी बना सकती है। पुलिस ने कंपनी के दफ्तर पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा मिला।

Related Articles

ग्राम निपानिया से मजरा लसुल्डी रोड डामरीकरण के कार्य सरपंच ने पूजन कर किया शुभारंभ

आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ से लसुल्डी तक डामरीकरण का हुआ शुभारंभ जिसमे ग्राम निपानिया के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूजन...

दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र पवित्र घोषित पृथ्वीपुर बना जिला निवाड़ी में नवीन अनुभाग सागर, सिंगरौली और भिंड...

आगर-मालवा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दी जानकारी

आगर-मालवा,  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

ग्राम निपानिया से मजरा लसुल्डी रोड डामरीकरण के कार्य सरपंच ने पूजन कर किया शुभारंभ

आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ से लसुल्डी तक डामरीकरण का हुआ शुभारंभ जिसमे ग्राम निपानिया के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूजन...

दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र पवित्र घोषित पृथ्वीपुर बना जिला निवाड़ी में नवीन अनुभाग सागर, सिंगरौली और भिंड...

आगर-मालवा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दी जानकारी

आगर-मालवा,  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा...

पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर वित्त विभाग ने लगाई रोक वित्त विभाग ने रोक लगाने के साथ दिया तर्क,...

भोपाल। प्रदेश में कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर...

चैत्र नवरात्रि का पहला दिन आज, देशभर में मंदिरों में श्रद्धालुओं का दिखा उत्साह

बुधवार को चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई। आज से नौ दिन तक मंदिरों में मातारानी की आराधना में विशेष अनुष्ठान होंगे। घरों...