भोपाल रेलवे स्टेशन पर हादसा:- चलती ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग प्लेटफार्म-ट्रेन के बीच फंसा; ऊपर से दो डिब्बे निकले, लेटे रहने के कारण जान बची

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर चलती ट्रेन से एक बुजुर्ग यात्री नीचे गिर गए। वे बाल-बाल बच गए।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में ट्रेक पर गिर गए। वे राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे थे। ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गए। इस दौरान उन पर से दो बोगी निकल गईं। बुजुर्ग बचने के लिए ट्रेक पर लेटे रहे। गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। इससे बुजुर्ग की जान बच गई। गिरने के कारण उनके सिर पर चोटें आई हैं।

भोपाल में रहने वाले राजेश मुरखेरिया इटारसी मेल गार्ड हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन नंबर 12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस में वे गुरुवार रात ड्यूटी पर थे। रात करीब 12.23 बजे ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची। तय समय पर गाड़ी चलने लगी। अभी गाड़ी की स्पीड ज्यादा नहीं थी। इसी दौरान गार्ड बोगी से करीब तीन डिब्बे पहले एक बुजुर्ग ट्रेन पर चढ़ते नजर आए।

मैं उन्हें देख रहा था। उन्होंने गेट का हैंडल पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें देखते हुए लग रहा था कि वे चढ़ नहीं पाएंगे। हादसे की आशंका को देखते हुए मैंने गाड़ी को रोकने का निर्णय लिया। इसी दौरान बुजुर्ग गाड़ी के नीचे आ गए। ट्रेन को रोकने के लिए प्रेशर कम किया। जब तक गाड़ी रुकती उन पर से दो डिब्बे उन पर से निकल चुके थे। गनीमत रही के उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। उन्हें आरपीएफ को सौंप दिया।

इस कारण से जान बची

आरपीएफ ने बताया कि बुजुर्ग की पहचान यूपी के गोंडा में रहने वाले 65 साल के तीरथ पांडे के रूप में हुई। वे राप्तीसागर एक्सप्रेस में चेन्नई से गोंडा जा रहे थे। भोपाल में स्टाप होने के कारण वे कुछ सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरे थे। सामान लेने के दौरान ट्रेन चलने लगी। जल्दबाजी में वे चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान वे फिसलकर प्लेटफार्म से नीचे गिर गए। ट्रेन समय पर रोके जाने के कारण उनकी जान बच गई। समझदारी दिखाते हुए वह जमीन पर लेट गए थे। इसी कारण वे ज्यादा घायल होने से बच पाए। उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया

Related Articles

ग्राम निपानिया से मजरा लसुल्डी रोड डामरीकरण के कार्य सरपंच ने पूजन कर किया शुभारंभ

आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ से लसुल्डी तक डामरीकरण का हुआ शुभारंभ जिसमे ग्राम निपानिया के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूजन...

दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र पवित्र घोषित पृथ्वीपुर बना जिला निवाड़ी में नवीन अनुभाग सागर, सिंगरौली और भिंड...

आगर-मालवा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दी जानकारी

आगर-मालवा,  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

ग्राम निपानिया से मजरा लसुल्डी रोड डामरीकरण के कार्य सरपंच ने पूजन कर किया शुभारंभ

आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ से लसुल्डी तक डामरीकरण का हुआ शुभारंभ जिसमे ग्राम निपानिया के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूजन...

दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र पवित्र घोषित पृथ्वीपुर बना जिला निवाड़ी में नवीन अनुभाग सागर, सिंगरौली और भिंड...

आगर-मालवा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दी जानकारी

आगर-मालवा,  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा...

पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर वित्त विभाग ने लगाई रोक वित्त विभाग ने रोक लगाने के साथ दिया तर्क,...

भोपाल। प्रदेश में कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर...

चैत्र नवरात्रि का पहला दिन आज, देशभर में मंदिरों में श्रद्धालुओं का दिखा उत्साह

बुधवार को चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई। आज से नौ दिन तक मंदिरों में मातारानी की आराधना में विशेष अनुष्ठान होंगे। घरों...