महाकाल की शरण में प्रसिद्द गायिका फाल्गुनी पाठक परिवार के साथ पहुंची मंदिर, कहा-बहुत कुछ दिया है बाबा महाकाल ने

0
188

उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में आम और खास भक्तों का मेला हमेशा लगा रहता है। बॉलीवुड से भी कई बड़ी हस्तियां महाकाल मंदिर के दर्शनों के लिए आती रहती हैं। सोमवार को प्रसिद्द गायिका फाल्गुनी पाठक ने महाकाल मंदिर में अपने परिवार के साथ दर्शन किए। फाल्गुनी ने नंदी हाल में बैठकर कुछ देर तक भगवान महाकाल का जाप भी किया।

इस मौके पर उनके साथ उनकी टीम भी मौजूद रही। हालांकि कोरोना गाइड लाइन के तहत नंदी हाल से दर्शन करने पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बाद भी फाल्गुनी सहित कई लोगों ने उनके साथ नंदी हाल में प्रवेश करके दर्शन किए। फाल्गुनी ने रविवार रात और सोमवार सुबह दोनों वक्त दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

फाल्गुनी ने मंदिर में काफी वक्त बिताया। बाबा के नंदी हॉल से दर्शन लाभ लिए और ॐ नमः शिवाय का जाप करती रहीं। फाल्गुनी ने कहा बाबा ने बहुत कुछ आशीर्वाद स्वरूप दिया है। मैं जो हूं उनकी बदौलत हूं, दर्शन लाभ लेने आई हूं, मन बहुत प्रसन्न है दर्शन करके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here