रणजीत हनुमान अष्टमी महोत्सव:- भक्तों ने खींचा बाबा का रथ, पुष्प वर्षा के साथ आतिशबाजी भी की

रणजीत हनुमान मंदिर में चार दिन से चल रहे रणजीत हनुमान अष्टमी महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को प्रभातफेरी निकली। करीब 133 साल से चली आ रही इस पारंपरिक प्रभातफेरी में एक लाख से ज्यादा भक्त शामिल हुए। जब पुष्पों से सुसज्जित स्वर्ण रथ पर सवार होकर रणजीत हनुमान अपनी प्रजा को आशीर्वाद देने निकले तो जय रणजीत जय रणजीत के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। रणजीत हनुमान की विग्रह प्रतिमा के शृंगारित और आकर्षक स्वरूप के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।

सैकड़ों श्रद्धालु हाथों में धर्मध्वजा लिए चल रहे थे

प्रभातफेरी में 6 घोड़े, एक बैंड, 5 भजन गायक, ढोल ताशे, रामजी का एक रथ, तीन बग्घियों के साथ कई भजन मंडलियां रथ यात्रा में शामिल थे। हाथों में धर्मध्वजा लिए हुए सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष प्रभातफेरी में शामिल हुए। प्रभातफेरी में पुष्प वर्षा के साथ ही आतिशबाजी भी की गई। जहां रणजीत हनुमान की महाआरती करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने फूलों से सजे रथ में सवार होकर निकले रणजीत हनुमान बाबा के दर्शन किए।

कई लोगों ने घर बैठे लाइव दर्शन भी किए

सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों श्रद्धालुओं ने यात्रा के लाइव दर्शन किए। प्रभातफरी में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, एकलव्य गौड़, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, कमलेश खंडेलवाल, टीनू जैन, लक्ष्मणदास महाराज, दादू महाराज सहित कई संत, महामंडलेश्वर आदि उपस्थित थे।

चार दिवसीय महोत्सव का हुआ समापन

मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया चार दिनी उत्सव का प्रभातफेरी के साथ सोमवार को समापन हुआ। बाबा की आरती कर विग्रह स्वरूप को पुष्पों से सुसज्जित कर रथ में विराजित किया गया। इस रथ को भक्तों ने अपने हाथों से खींचा। हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए। पिछले साल रथयात्रा मंदिर प्रांगण में ही निकली थी।

Related Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन का मुद्दा को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम के सामने रखा

आगर मालवा उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की जिसमें उज्जैन के विषयों की चर्चा...

शिवराज जैसे पनोती बाबा के रहते किसान कर्ज से मुक्त नही हो सकता: विधायक सज्जन वर्मा

सोनकच्छ ( तरूण शर्मा ) / आज किसान खुन के आंसू रो रहा है, क्यो की उनकी गेंहू की फसल मात्र 1400 सौ रुपए...