रात में अचानक घमापुर पुलिस थाना पहुंचे जबलपुर एसपी, जवानों को दी यह नसीहत

कटनी व छिंदवाड़ा की तर्ज पर जबलपुर में भी संदिग्धों की चेकिंग अभियान को और दुरुस्त किया जा रहा है। शुक्रवार देर रात घमापुर थाने के औचक निरीक्षण पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि रात्रि गस्त के दौरान चीता व पेट्रोलिंग मोबाइलें दो व चार पहिया वाहनों से आवागमन करने वाले कम से कम 10-10 संदिग्धों का संपूर्ण ब्यौरा प्राप्त करें। अपने मोबाइल पर संदिग्धों व उनके आधार कार्ड अथवा अन्य पहचान पत्र की फोटो खींचते हुए उनके मोबाइल नंबर भी दर्ज किए जाएं।

दरअसल, पड़ोसी जिलों में इस तरह के अभियान के दौरान संपत्ती संबंधी अपराधों में लिप्त कुछ आरोपितों को पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों का गस्त के दौरान चिंहित संदिग्धों के मोबाइल नंबर से मिलान किया जिससे आरोपित पकड़े जा सके।

अपराधी तत्वों में बना रहे पुलिस का भय: घमापुर थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने हवालात की सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस के कामकाज से अपराधी तत्वों में भय बना रहे तथा आम नागरिक राहत महसूस करें। महिलाओं, बच्चों, वृद्धजन एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाए। पुलिस अधीक्षक बहुगुणा ने सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। सड़क हादसे से संंबंधित प्रकरणों का डाटा ‘आई रेड एप’ यानि इंटीग्रेटेड रोड एक्सिडेंट डाटबेस में समय से अपलोड करने के भी निर्देश दिए।

चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाएं: पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी समेत जवानों से कहा कि चाकूबाजी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम की जाए। चाकूबाजी, मोबाइल व चेन स्नेचिंग की घटनाओं वाले क्षेत्रों को चिंहित कर वहां प्रभावी पेट्रोलिंग की जाए। शाम की गणना के उपरांत ऐसे क्षेत्रों पुलिस की भौतिक मौजूदगी से अपराधी तत्वों के हौसते पस्त होंगे। पुलिस अधीक्षक ने थाने में आगंतुकों के लिए पेयजल व्यवस्था तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों का जायजा लिया।

Related Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

आगर-मालवा, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देषानुसार आगर जिले में कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा 112 केन्द्रों पर संचालित हुई इसमें शासकीय...

अ.भा. दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने दो मांगो को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

उज्जैन ( श्याम राठौर मकोड़ी ) । अ.भा. दामोदर दशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज की कार्यकारिणी...

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया पुलिस से हुई झड़प

Ìआगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कॉलेज के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं...

उज्जैन झालावाड़ रेल लाइन का मुद्दा को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने पीएम के सामने रखा

आगर मालवा उज्जैन क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की जिसमें उज्जैन के विषयों की चर्चा...

शिवराज जैसे पनोती बाबा के रहते किसान कर्ज से मुक्त नही हो सकता: विधायक सज्जन वर्मा

सोनकच्छ ( तरूण शर्मा ) / आज किसान खुन के आंसू रो रहा है, क्यो की उनकी गेंहू की फसल मात्र 1400 सौ रुपए...