​​​​​​​कोविड के साथ दूसरी बीमारियों का दौर… :- 8 दिन में 11474 मरीज, गले से फेफड़ों तक को प्रभावित कर रहा, दवाइयां भी बेअसर

नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच अब उज्जैन में वायरल संक्रमण का अटैक शुरू हो गया है। जो कि मरीजों के गले से लेकर फेफड़ों तक को प्रभावित कर रहा है। सर्दी के मौसम में पहली बार देखने में आ रहा है कि मरीज तीन दिन की बजाए सात से 10 दिन में ठीक हो पा रहे हैं या इससे भी ज्यादा समय लग रहा है। दवाइयां भी बेअसर हो रही है। आठ दिनों में ही मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया है।

सर्दी के साथ लोगों को कफ की समस्या बढ़ने के साथ बुखार भी आ रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी मरीजों से भरी हुई है। बढ़ते मरीजों के बीच अस्पतालों में वेटिंग चल रही है। बदलते मौसम में हर तीसरे-चाैथे घर में लोगों को गले संबंधी रोग सहित सर्दी-खांसी और वायरल फीवर हो रहा है। सर्दी का वायरस सीधे गले पर अटैक कर रहा है जो बाद में श्वसन तंत्र को प्रभावित कर रहा है।

मरीजों में लक्षण कोरोना जैसे ही पाए जा रहे हैं

कोरोना की तरह ही मरीजों में लक्षण देखे जा रहे हैं, जिसमें मरीजों में मांसपेशियों में दर्द, आंखों में जलन, कान में खुजली या दर्द और सिरदर्द तथा बुखार के लक्षण भी पाए जा रहे हैं। पिछले 8 दिन में ही जिले में सर्दी-खांसी व बुखार के 11474 मरीज सामने आ चुके हैं। जिन्होंने नए वैरिएंट की आशंका में अपना कोविड टेस्ट करवाया है। पहली बार सर्दी-खांसी का असर मरीजों में ऐसा हो रहा है कि मरीजों को ठीक होने में एक सप्ताह की बजाए 7 से 10 दिन लग रहे हैं। शुरुआत में तो दवाइयां भी बेअसर हो रही है।

कोरोना के अब तक 22 मरीज

मार्च-2020 से बीमारियों को दौर शुरू हुआ, जिसमें पहले कोरोना का संक्रमण फैला। उसके बाद मार्च-2021 में दूसरी लहर आई और फिर जिले में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैला, जिसमें डेंगू के रिकाॅर्ड मरीज पाए गए और अब कोल्ड वायरस के अटैक के साथ कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। इसमें अब तक 25 मरीज को कोविड पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

मौसम में बदलाव से बीमारियां बढ़ी

बदलते मौसम में लाेगों को गले संबंधी रोग होने के साथ में सर्दी-खांसी और वायरल फीवर हो रहा है। मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं, जिसमें मरीजों में मांस पेशियों में दर्द, आंखों में जलन, कान में खुजली या दर्द और सिरदर्द तथा बुखार के लक्षण भी पाए जा रहे हैं।

– डॉ. एचपी सोनानिया, नोडल अधिकारी कोविड-19

Related Articles

कोर्ट ने कहा- हर बार मर्द गलत हो, यह जरूरी नहीं, 15 साल के लड़के से संबंध बनाने पर युवती को दी सजा विशेष...

इंदौर। 19 वर्षीय लड़की ने 15 वर्षीय लड़के का अपहरण किया और उसे गुजरात ले गई। वहां उसने लड़के से संबंध बनाए। लड़का माता-पिता...

आगर मालवा में सेखवाल ब्राम्हण समाज ने बनाया होली मिलन समारोह

आगर मालवा - सेखवाल ब्राम्हण समाज के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सौरभ पाण्डेय ने बताया की आगर बड़ा तालाब स्थित श्री गणेश...

रिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित

उज्जैन। स्वरांजलि संगीत समूह का पारिवारिक होली मिलन समारोह राम जनार्दन मंदिर में संपन्न हुआ। संस्था अध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि इस अवसर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

कोर्ट ने कहा- हर बार मर्द गलत हो, यह जरूरी नहीं, 15 साल के लड़के से संबंध बनाने पर युवती को दी सजा विशेष...

इंदौर। 19 वर्षीय लड़की ने 15 वर्षीय लड़के का अपहरण किया और उसे गुजरात ले गई। वहां उसने लड़के से संबंध बनाए। लड़का माता-पिता...

आगर मालवा में सेखवाल ब्राम्हण समाज ने बनाया होली मिलन समारोह

आगर मालवा - सेखवाल ब्राम्हण समाज के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सौरभ पाण्डेय ने बताया की आगर बड़ा तालाब स्थित श्री गणेश...

रिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित

उज्जैन। स्वरांजलि संगीत समूह का पारिवारिक होली मिलन समारोह राम जनार्दन मंदिर में संपन्न हुआ। संस्था अध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि इस अवसर...

भोपाल निगम की मीटिंग आज, विंड-प्रोजेक्ट पर हंगामे के आसार गौर-सारंग और कैप्टन वरुणसिंह के नाम से होंगे स्टेडियम-सड़कें

भोपाल नगर निगम की बजट मीटिंग आज, मंगलवार सुबह 11 बजे से होगी। इसमें विंड प्रोजेक्ट पर हंगामा होने के आसार है। पिछली दो...

भगवान महावीर की साधना का सही मार्ग सत्य साधना, सत्य से कराती है परिचित : अमृतसुंदर मसा

उज्जैन। भक्तामर स्त्रोत में भगवान के असीम ज्ञान का वर्णन है। 21वीं गाथा में आचार्य मानतुंग सूरी ने कहा कि मैंने कई देवी-देवताओं को...