10 रेलवे स्टेशनों पर वेंडर की फर्जी आईडी बनाकर व्यवसाय करने वाले 15 लोगो पर कार्रवाई

शासकीय रेलवे पुलिस खंडवा ने बुधवार को अवैध वेंडरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान गलत पहचान पत्र का उपयोग करने वाले 1 अवैध वेंडर पर कार्रवाई कर एफआइआर दर्ज की गई।

रेलवे पुलिस इकाई भोपाल के तहत आने वाले 10 रेलवे स्टेशनों पर यह कार्रवाई हुई है। इसमें 15 अवैध वेंडरों पर कार्रवाई की गई।

रेलवे स्टेशनों में चोरी की घटनाओं व मादक पदार्थ के सेवन से घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक रेलवे भोपाल हितेश चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रतिमा मैथ्य द्वारा दिए निर्देशों के तहत यह अभियान चलाया गया। जिन वेंडरों द्वारा बिना किसी वैधानिक पहचान पत्र एवं लाइसेंस के ट्रेनों अथवा रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म आदि पर व्यावसायिक गतिविधियां की जा रही थी। उनके खिलाफ आरपीएफ के सहयोग से कार्रवाई की गई है। रेल इकाई भोपाल के अंतर्गत आने वाले खंडवा के साथ ही आमला, इटारसी, भोपाल, हबीबगंज, बीना, विदिशा, ग्वालियर बीजी, ग्वालियर एनजी व मुरैना रेलवे स्टेशन पर भी यह अभियान चलाया गया। लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए की पैनाल्टी भी वसूली गई।

जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया थाना खंडवा के एक अवैध वेंडर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस आरोपी द्वारा बिना लाइसेंस रिन्यू कराए वेंडर के रूप में कार्य किया जा रहा था। विवेचना के दौरान यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि इन अवैध वेंडरों द्वारा आपराधिक घटनाक्रमों को स्वयं अथवा अपने अन्य साथियों के सहयोग से अंजाम दिया जाता रहा है।

इन मामलों में दोषी

– अवैध तरीके से सामग्री बेचने का लायेसेंस बनवाना।

– पूछताछ पर वैध ठेकेदार का नाम बताना।

– मादक पदार्थ का रेल द्वारा परिवहन करना ।

– यात्रियों से मित्रता पूर्वक व्यववहार कर मादक पदार्थ विक्रय कर चोरी जैसी अपराधिक वारदात करना। – अपराधियों के साथ मिलकर अपराधिक घटना करवाना।

Related Articles

रिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित

उज्जैन। स्वरांजलि संगीत समूह का पारिवारिक होली मिलन समारोह राम जनार्दन मंदिर में संपन्न हुआ। संस्था अध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि इस अवसर...

भोपाल निगम की मीटिंग आज, विंड-प्रोजेक्ट पर हंगामे के आसार गौर-सारंग और कैप्टन वरुणसिंह के नाम से होंगे स्टेडियम-सड़कें

भोपाल नगर निगम की बजट मीटिंग आज, मंगलवार सुबह 11 बजे से होगी। इसमें विंड प्रोजेक्ट पर हंगामा होने के आसार है। पिछली दो...

भगवान महावीर की साधना का सही मार्ग सत्य साधना, सत्य से कराती है परिचित : अमृतसुंदर मसा

उज्जैन। भक्तामर स्त्रोत में भगवान के असीम ज्ञान का वर्णन है। 21वीं गाथा में आचार्य मानतुंग सूरी ने कहा कि मैंने कई देवी-देवताओं को...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

रिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित

उज्जैन। स्वरांजलि संगीत समूह का पारिवारिक होली मिलन समारोह राम जनार्दन मंदिर में संपन्न हुआ। संस्था अध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि इस अवसर...

भोपाल निगम की मीटिंग आज, विंड-प्रोजेक्ट पर हंगामे के आसार गौर-सारंग और कैप्टन वरुणसिंह के नाम से होंगे स्टेडियम-सड़कें

भोपाल नगर निगम की बजट मीटिंग आज, मंगलवार सुबह 11 बजे से होगी। इसमें विंड प्रोजेक्ट पर हंगामा होने के आसार है। पिछली दो...

भगवान महावीर की साधना का सही मार्ग सत्य साधना, सत्य से कराती है परिचित : अमृतसुंदर मसा

उज्जैन। भक्तामर स्त्रोत में भगवान के असीम ज्ञान का वर्णन है। 21वीं गाथा में आचार्य मानतुंग सूरी ने कहा कि मैंने कई देवी-देवताओं को...

प पीड़िताओं से ब्याह रचाने के लिए पांच-पांच टेस्ट से गुजरना पड़ता है

बात यदि शादी की हो तो आमतौर पर बड़े एहतियात बरते जाते हैं। वर पक्ष हो या वधू पक्ष, अमूमन सामाजिक सरोकार के साथ...

रंगपंचमी की गेर से राजबाड़ा बेरंग तिरपाल से कवर करने ठोंकी कीलों से दरकी ऐतिहासिक इमारत की दीवारें

रंग पंचमी पर रंगों से राजबाड़ा की सुरक्षा को लेकर बरती गई सावधानी ने राजबाड़ा को बेरंग कर दिया है। रंग पंचमी पर निकली...