51 हजार लड्डुओं का लगेगा भोग, इंदौर में स्वर्ण आभूषण से होगा गणेश जी का श्रंगार

खजराना गणेश मंदिर में इस बार कोरोना महामारी के चलते भले ही तिल चतुर्थी मेला नहीं लग रहा लेकिन प्रतिवर्षानुसार इस बार भी भगवान गणेश को तिल-गुड़ के 51 हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।

भोग के लिए मंदिर परिसर में ही लड्डुओं का निर्माण किया जा रहा है। यह दूसरा वर्ष है जब मंदिर में तिल चतुर्थी मेला आयोजित नहीं हो रहा है।

मंदिर प्रबंधन समिति के प्रकाश दुबे ने बताया कि 21 जनवरी की सुबह 10.30 बजे कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा पूजा की जाएगी जिसमें इन लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। इस दिन श्रीगणेश, रिद्धि-सिद्धि, शुभ-लाभ को मोती जड़ित वस्त्र पहनाए जाएंगे और स्वर्ण आभूषणों से भगवान का श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर को भी विशेष रूप से सजाया जाएगा। मंदिर में तीन दिवसीय उत्सव मनाया जाएगा जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से ही होगी। 23 जनवरी तक रात 8 बजे से भजन संध्या होगी।

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएंगे – मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि पहले मेले में फूड स्टाल, झूले आदि लगा करते थे, जो इस बार कोरोना गाइडलाइन के चलते नहीं लगेंगे। मंदिर में दर्शन के दौरान भी भक्तों को प्रोटोकाल का पालन करना होगा। बिना मास्क लगाए मंदिर में प्रवेश करने वाले भक्तों को रोका जाएगा।

एक नजर आंकड़ों पर

– 51 हजार लड्डू बनाए जा रहे हैं।

– 16 जनवरी से बनने शुरू हुए लड्डू।

– 40 रसोइए लगे लड्डू बनाने में।

– 451 किलो तिल्ली का हो रहा इस्तेमाल।

– 200 किलो मूंगफली के दाने इसमें डाले जा रहे हैं।

 

– 400 किलो गुड़ से लड्डू में घुलेगी मिठास।

Related Articles

ग्राम निपानिया से मजरा लसुल्डी रोड डामरीकरण के कार्य सरपंच ने पूजन कर किया शुभारंभ

आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ से लसुल्डी तक डामरीकरण का हुआ शुभारंभ जिसमे ग्राम निपानिया के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूजन...

दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र पवित्र घोषित पृथ्वीपुर बना जिला निवाड़ी में नवीन अनुभाग सागर, सिंगरौली और भिंड...

आगर-मालवा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दी जानकारी

आगर-मालवा,  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

ग्राम निपानिया से मजरा लसुल्डी रोड डामरीकरण के कार्य सरपंच ने पूजन कर किया शुभारंभ

आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ से लसुल्डी तक डामरीकरण का हुआ शुभारंभ जिसमे ग्राम निपानिया के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूजन...

दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र पवित्र घोषित पृथ्वीपुर बना जिला निवाड़ी में नवीन अनुभाग सागर, सिंगरौली और भिंड...

आगर-मालवा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दी जानकारी

आगर-मालवा,  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा...

पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर वित्त विभाग ने लगाई रोक वित्त विभाग ने रोक लगाने के साथ दिया तर्क,...

भोपाल। प्रदेश में कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर...

चैत्र नवरात्रि का पहला दिन आज, देशभर में मंदिरों में श्रद्धालुओं का दिखा उत्साह

बुधवार को चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई। आज से नौ दिन तक मंदिरों में मातारानी की आराधना में विशेष अनुष्ठान होंगे। घरों...