8 साल में 11 करोड़ खर्च; फिर भी शहर में कुत्तों की आबादी 35 हजार से बढ़कर डेढ़ लाख तक पहुंच गई

नगर निगम के आंकड़े बताते हैं कि शहर में हर महीने 900 अवारा कुत्तों की नसबंदी की जाती है। एक नसबंदी पर 945 रुपए का भुगतान भी किया जाता है। इस सबके बाद भी 8 साल में आवारा कुत्तों की संख्या 35 हजार से बढ़कर 1.50 लाख के पार पहुंच गई है। इन सालों में करीब 11 करोड़ रुपए भी खर्च हो चुके हैं।

ऐसे में सवाल उठता है कि जब नसबंदी हो रही है तो आवारा कुत्तों की संख्या कैसे बढ़ रही है। आवारा कुत्तों को पकड़कर लाने, उनकी नसबंदी करने और वापस उसी इलाके में छोड़ने का जिम्मा नगर निगम ने एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसी) को दिया है।

आवारा कुत्तों के हमले से गंभीर बच्ची के मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। मामले में आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन ने निगमायुक्त से विभिन्न बिंदुओं पर निगम आयुक्त से 7 दिन में रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने पूछा है कि 2021 में कितने आवारा कुत्तों की नसंबदी की गई?

आवारा कुत्तों के काटने की घटनाओं की वार्डवार जानकारी और घटना के बाद की गई कार्रवाई की जानकारी दें। इधर, निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि कुत्तों की आबादी कम करने नसबंदी की संख्या बढ़ाई है। ये काम सही ढंग से हो इसके लिए मैं निगरानी कर रहा हूं।

हर प्रयोग और योजना असफल

  • आवारा कुत्तों के लिए 2019 में 25 केज रखवाए गए थे। इनमें करीब 50 ऐसे आवारा कुत्ते जो किसी कारण से आक्रामक हो गए हैं उनके रखने की व्यवस्था की गई थी।
  • 2019 में तत्कालीन संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने शहर के सभी वार्डाें में आवारा कुत्तों के लिए फीडिंग सेंटर बनाने निर्देश दिए थे। ये सेंटर निगम को बनाने थे, लेकिन नहीं बने।
  • 2017 में तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा ने शहर में कुत्तों के लिए 4 शेल्टर होम बनाने प्रस्ताव पारित किया था। जमीन आवंटन के लिए फाइल प्रशासन को भेजी, लेकिन आवंटन नहीं हुआ।

Related Articles

ग्राम निपानिया से मजरा लसुल्डी रोड डामरीकरण के कार्य सरपंच ने पूजन कर किया शुभारंभ

आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ से लसुल्डी तक डामरीकरण का हुआ शुभारंभ जिसमे ग्राम निपानिया के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूजन...

दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र पवित्र घोषित पृथ्वीपुर बना जिला निवाड़ी में नवीन अनुभाग सागर, सिंगरौली और भिंड...

आगर-मालवा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दी जानकारी

आगर-मालवा,  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

ग्राम निपानिया से मजरा लसुल्डी रोड डामरीकरण के कार्य सरपंच ने पूजन कर किया शुभारंभ

आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ से लसुल्डी तक डामरीकरण का हुआ शुभारंभ जिसमे ग्राम निपानिया के सरपंच गजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूजन...

दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र पवित्र घोषित पृथ्वीपुर बना जिला निवाड़ी में नवीन अनुभाग सागर, सिंगरौली और भिंड...

आगर-मालवा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ...

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दी जानकारी

आगर-मालवा,  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च आवेदन पत्र भरें जाएंगे। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी अमले द्वारा...

पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर वित्त विभाग ने लगाई रोक वित्त विभाग ने रोक लगाने के साथ दिया तर्क,...

भोपाल। प्रदेश में कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता देने पर...

चैत्र नवरात्रि का पहला दिन आज, देशभर में मंदिरों में श्रद्धालुओं का दिखा उत्साह

बुधवार को चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई। आज से नौ दिन तक मंदिरों में मातारानी की आराधना में विशेष अनुष्ठान होंगे। घरों...