BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER https://bhavishydarpannews.com/ Thu, 19 Sep 2024 05:04:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा, निलंबित पुलिसकर्मी फिरोज खान पर लगे गंभीर आरोप https://bhavishydarpannews.com/?p=37025 https://bhavishydarpannews.com/?p=37025#respond Thu, 19 Sep 2024 05:04:45 +0000 https://bhavishydarpannews.com/?p=37025 जगदीश परमार की खास खबर मध्य प्रदेश देवास से चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, वन विभाग की सख्त कार्रवाई, DFO प्रदीप मिश्रा ने बोला निलंबित पुलिस कर्मी फिरोज खान की करतूत अब होगी सख्त से सख्त कार्रवाई सोनकच्छ । बुधवार शाम को वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंदौर-भोपाल मार्ग पर कराडिया […]

The post अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा, निलंबित पुलिसकर्मी फिरोज खान पर लगे गंभीर आरोप appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
जगदीश परमार की खास खबर मध्य प्रदेश देवास से


चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, वन विभाग की सख्त कार्रवाई, DFO प्रदीप मिश्रा ने बोला निलंबित पुलिस कर्मी फिरोज खान की करतूत अब होगी सख्त से सख्त कार्रवाई

सोनकच्छ । बुधवार शाम को वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंदौर-भोपाल मार्ग पर कराडिया फाटा के पास एक ट्रक (क्रमांक MP 15 G 1926) को अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करते हुए पकड़ा। इस कार्रवाई में वन विभाग ने ट्रक चालक और मालिक सद्धाम पिता मुबारिक, निवासी देवास, को हिरासत में लेकर ट्रक और उसमें भरी अवैध लकडी जब्त की।
परिक्षेत्र सहायक, सोनकच्छ वन विभाग, सुनील मालवीय ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे मुखबिर की सूचना पर ट्रक को रोककर उसकी जांच की गई। ट्रक में ऊपर के हिस्से में गीली लकड़ी के गुटके भरे हुए पाए गए, जिनके परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए जा सके। ट्रक को दौलतपुर रेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां उसका पंचनामा बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया गया।
*निलंबित पुलिसकर्मी फिरोज खान पर लगे गंभीर आरोप*
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि जब्त लकड़ी देवास के निवासी और शासकीय सेवा में कार्यरत निलंबित पुलिसकर्मी फिरोज खान की बताई जा रही है। , जिन्हें कुछ दिन पहले शासकीय दीवार तोड़ने के आरोप में निलंबित किया गया था। उनके खिलाफ कोतवाली थाने में नगर निगम द्वारा भी प्रकरण दर्ज किया गया था।
यह पहला मामला नहीं है जब फिरोज खान पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं। लकड़ी के अवैध व्यापार से लेकर जमीन खरीद- फरोख्त और अन्य अवैध कार्यों में उनका नाम बार-बार सामने आया,
इधर डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफीसर प्रदीप मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया निलंबित पुलिसकर्मी फिरोज खान की अवैध लकड़ी से भरा ट्रक था अभी और पूछताछ चल रही है पूछताछ के द्वारा और भी कई खुलासा निलंबित पुलिसकर्मी फिरोज खान की करते सामने आ सकती है इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला बताया गया है पुलिस विभाग में रहते हुए कई अवैध गतिविधियों संचालित करने की शिकायत मिली जिसकी जांच चल रही है,
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया फिरोज खान के ऊपर पहले ही करवाई कर चुके वर्तमान में निलंबित है विभागीय जांच चल रही है और अभी वर्तमान में जो अवैध लकड़ी का ट्रक पकड़ा है उसकी भी जांच चल रही है वास्तविकता में यदि इसी का निकाला तो फिरोज खान के ऊपर भी होगी कार्रवाई

The post अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा, निलंबित पुलिसकर्मी फिरोज खान पर लगे गंभीर आरोप appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
https://bhavishydarpannews.com/?feed=rss2&p=37025 0
दैनिक भविष्य दर्पण (समाचार पत्र) की PDF https://bhavishydarpannews.com/?p=37018 https://bhavishydarpannews.com/?p=37018#respond Tue, 03 Sep 2024 02:10:58 +0000 https://bhavishydarpannews.com/?p=37018 The post दैनिक भविष्य दर्पण (समाचार पत्र) की PDF appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
Dainik Bhavishy Darpan 03 Sep 2024-1

The post दैनिक भविष्य दर्पण (समाचार पत्र) की PDF appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
https://bhavishydarpannews.com/?feed=rss2&p=37018 0
मेजर ध्यानचंद जयंती पर बागली में खेलकूद प्रतियोगिता में BSW एवम् MSW के छात्र के द्वारा भाग लिया गया https://bhavishydarpannews.com/?p=37005 https://bhavishydarpannews.com/?p=37005#respond Sun, 01 Sep 2024 17:31:22 +0000 https://bhavishydarpannews.com/?p=37005 बागली न्युज भविष्य दर्पण *मेजर ध्यानचंद जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किए गए* मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बागली में BSW एवं MSW, छात्र-छात्राओं को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किए गए इस अवसर पर […]

The post मेजर ध्यानचंद जयंती पर बागली में खेलकूद प्रतियोगिता में BSW एवम् MSW के छात्र के द्वारा भाग लिया गया appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
बागली न्युज भविष्य दर्पण

*मेजर ध्यानचंद जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किए गए*

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बागली में BSW एवं MSW, छात्र-छात्राओं को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किए गए इस अवसर पर कैलाश जोशी शासकीय महाविद्यालय बागली के प्रोफेसर रामावतार जगनेरी तथा जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक प्रफुल्ल पाठक परामर्शदाता गोकुल राठौर महेश सोलंकी राजेंद्र सेंधव, अशोक भाटी सामाजिक कार्यकर्ता आशीष पाटीदार शुभम निमावत संदीप नागर आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन महेश सोलंकी परामर्शदाता द्वारा किया ग

या

उई

The post मेजर ध्यानचंद जयंती पर बागली में खेलकूद प्रतियोगिता में BSW एवम् MSW के छात्र के द्वारा भाग लिया गया appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
https://bhavishydarpannews.com/?feed=rss2&p=37005 0
जिला परिवहन अधिकारी ने किया सी. एम .राईज विद्यालय सुसनेर की बसों का औचक निरीक्षण  https://bhavishydarpannews.com/?p=36999 https://bhavishydarpannews.com/?p=36999#respond Fri, 30 Aug 2024 14:25:57 +0000 https://bhavishydarpannews.com/?p=36999 आगर – मालवा, दुर्गाशंकर टेलर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर सीएम राईज विद्यालय सुसनेर में संचालित बसों का जिला परिवहन अधिकारी बरखा गोड द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बसों के परिवहन संबंधी दस्तावेज,बीमा , अग्निशमन यंत्र ,केमेरा ,मेडिकल किट, लाइसेंस आदी का निरीक्षण किया एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया । विद्यालय के स्टाफ […]

The post जिला परिवहन अधिकारी ने किया सी. एम .राईज विद्यालय सुसनेर की बसों का औचक निरीक्षण  appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
आगर – मालवा, दुर्गाशंकर टेलर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर सीएम राईज विद्यालय सुसनेर में संचालित बसों का जिला परिवहन अधिकारी बरखा गोड द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बसों के परिवहन संबंधी दस्तावेज,बीमा , अग्निशमन यंत्र ,केमेरा ,मेडिकल किट, लाइसेंस आदी का निरीक्षण किया एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया । विद्यालय के स्टाफ एवं बस संचालकों एवं ड्राइवर को बताया कि बसों में निर्धारित छात्र संख्या से ज्यादा छात्र नहीं होने चाहिए एवं निर्धारित गति से ज्यादा वाहन की गति नहीं होनी चाहिए । शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही बसें संचालित होनी चाहिए । इस दौरान शाला के प्रभारी श्री हरि ओम सोलंकी , शाला बस परिवहन प्रभारी श्री पीरुलाल खटीक , शिक्षक श्री पुनीत शुक्ला , अनिल शर्मा , अनिल सोनी , शशि जैन एवं समस्त स्टाफ , बस स्टॉफ ओर वाहन संचालक उपस्थित थे ।

The post जिला परिवहन अधिकारी ने किया सी. एम .राईज विद्यालय सुसनेर की बसों का औचक निरीक्षण  appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
https://bhavishydarpannews.com/?feed=rss2&p=36999 0
अज्ञात बीमारी के चलते सोयाबीन की फसल को हुआ नुकसान किसानों की सर्वे की मांग https://bhavishydarpannews.com/?p=36985 https://bhavishydarpannews.com/?p=36985#respond Fri, 23 Aug 2024 12:54:11 +0000 https://bhavishydarpannews.com/?p=36985 सतवास न्यूज़ भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया   सतवास- कांटाफोड़ क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बीमारी के चलते सोयाबीन की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है! क्षेत्र के किसानों में सर्वे की मांग को लेकर जिलाधीश के नाम सतवास तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है! ग्रामीणों का कहना है कि- ग्राम धायली, जिनवानी , बेहरी बैरागडा, गोदना, हीरापुर, […]

The post अज्ञात बीमारी के चलते सोयाबीन की फसल को हुआ नुकसान किसानों की सर्वे की मांग appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
सतवास न्यूज़ भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया

 

सतवास- कांटाफोड़ क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बीमारी के चलते सोयाबीन की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है! क्षेत्र के किसानों में सर्वे की मांग को लेकर जिलाधीश के नाम सतवास तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है! ग्रामीणों का कहना है कि- ग्राम धायली, जिनवानी , बेहरी बैरागडा, गोदना, हीरापुर, जानसुर आदि के गांव में सोयाबीन की फसल पीली पड़ चुकी है ,फसल में दाने नहीं है! अज्ञात बीमारी के चलते हजारों एकड़ की फसल लगभग तबाह हो चुकी है! समस्त किसानों ने सर्वे की मांग करते हुए उचित मुआवजे की मांग की है!

और तहसीलदार सतवास को ज्ञापन सोपा जिसका वचन पवन यादव ग्राम कानड़ा ने किया

इस पर सतवास तहसीलदार हरिओम ठाकुर के द्वारा आश्वासन दिया गया की जांच दल गठित कर फसलों का सर्वे कर दिया जाएगा और आपकी समस्या से कलेक्टर साहब को अवगत कराया जाएगा

The post अज्ञात बीमारी के चलते सोयाबीन की फसल को हुआ नुकसान किसानों की सर्वे की मांग appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
https://bhavishydarpannews.com/?feed=rss2&p=36985 0
नए सदस्य बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में भागीदारी सुनिश्चित करें सदस्यता लक्ष्य को प्राप्त करने प्राणप्रण से जुट जाएं कार्यकर्ता – डॉ देशमुख  https://bhavishydarpannews.com/?p=36989 https://bhavishydarpannews.com/?p=36989#respond Fri, 23 Aug 2024 12:45:04 +0000 https://bhavishydarpannews.com/?p=36989 आगर मालवा दुर्गाशंकर टेलर) भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ अभीजीत देशमुख ने स्थानीय मांगलिक भवन कम्पनी गार्डन में आयोजित संगठन पर्व की जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में संगठन ने नए सदस्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी तरह जिला संगठन […]

The post नए सदस्य बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में भागीदारी सुनिश्चित करें सदस्यता लक्ष्य को प्राप्त करने प्राणप्रण से जुट जाएं कार्यकर्ता – डॉ देशमुख  appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
आगर मालवा दुर्गाशंकर टेलर) भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ अभीजीत देशमुख ने स्थानीय मांगलिक भवन कम्पनी गार्डन में आयोजित संगठन पर्व की जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में संगठन ने नए सदस्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी तरह जिला संगठन ने नए सदस्य बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप सभी प्राणप्रण से कार्य में जुट जाएं। जिला में संगठन पर्व के दौरान सबसे अधिक सदस्य बनाकर प्रदेश में शीर्ष पर आकर रिकार्ड बनाएं। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर ने कहा कि संगठन द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में जिले के सभी पार्टी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि संगठन पर्व में हर गांव में प्रत्येक कार्यकर्ता पहुंचकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाएं। मैं भी संगठन पर्व के तहत प्रवास करूंगा।

अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करें

भाजपा डॉ देशमुख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को संगठन पर्व के माध्यम से नए सदस्य बनाकर भारत माता की सेवा करने में जुट जाना चाहिए। भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है। संगठन की मजबूती से ही अब लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं। इसलिए संगठन को और मजबूत करने के लिए संगठन पर्व के दौरान अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए कार्यकर्ता प्रयास करें। डॉ देशमुख ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सभी 29 सीटें और 2023 के विधानसभा चुनाव में 163 सीटें जीतकर इतिहास बनाया है। पार्टी कार्यकर्ता हर लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम हैं। भाजपा कार्यकर्ता पार्टी द्वारा तय किए गए सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करेंगे। सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अन्य राज्यों के लिए मध्यप्रदेश मॉडल बना

पंच से लेकर पार्लियामेंट तक बैठे सब कार्यकर्ता

 जिले के संगठन जिला प्रभारी सोनु गेहलोत ने कहा कि आज पंच से लेकर पार्लियामेंट में बैठे सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के संगठन की अपने कार्यों और संगठन शक्ति के कारण देश-दुनिया में चर्चा होती रहती है। हमें सदस्यता का जो लक्ष्य रखा है, उसे प्राप्त कर देश भर में पहले नंबर पर रहना है। मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान प्रारंभ होने के पहले घंटे से इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करना है। 25 और 27 अगस्त को मंडल स्तर की कार्यशालाएं आयोजित की जाना है। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत 31 अगस्त को जिले के सभी बूथों पर ऐसी ही कार्यशालाएं आयोजित की जाना सुनिचित करें। सदस्यता अभियान में भी मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी इतिहास बनाने जा रही है, जिसके लिए आप सभी को महती भागीदारी है। वहीं उन्होंने कहा कि अपने आदर्शों और जीवन मूल्यों से अटल जी ने कभी समझौता करना स्वीकार नहीं किया। हम सौभाग्यशाली हैं, जिन्होंने वाजपेयी को साक्षात देखा है। आने वाली पीढियां उनके बारे में केवल पुस्तकों में ही पढ़ पाएंगी। उन्होंने केवल एक वोट से अपनी सरकार गंवाना मंजूर किया, लेकिन विचारधारा से समझौता करना गंवारा नहीं किया।

श्री गेहलोत ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जिले भर में डेढ़ लाख नवीन सदस्य बनाने को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को लक्ष्य हासिल करने के लिए जुट जाना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में डेढ लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आगामी अक्टूबर माह तक इस अभियान के लक्ष्य को कार्यकर्ता को प्राप्त करना है।

इस अवसर पर विधायक मधु गेहलोत,जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नीबाई भेरुसिंह चौहान, प्रेम मस्ताना,गोविंद सिंह बरखेडी, करणसिंह यादव,पुर्व विधायक रेखा रत्नाकर,चेनसिंह सिसोदिया,नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल,गिरजा शंकर राठौर, जितेन्द्र सिंह चौहान, कैलाश गवली, आदि मंचासीन उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह सौंधिया, सज्जनसिंह कलारिया,पवन वेदिया, मनीष सौंलकी, प्रेम यादव, कालुसिंह चौहान, सुरज सिंह परिहार, भुपेंद्र सिंह दरबार, जयप्रकाश जामलिया, अशोक प्रजापत, मोहनलाल नागर,आभा चोपडा,साक्षी सकलेचा,सहित जिला कोर ग्रुप, पार्टी के जिला पदाधिकारी, जिले में निवास करने वाले जिला व उसके ऊपर के समस्त पार्टी, मोर्चा , प्रकोष्ठ व विभाग की पदाधिकारी, सदस्यता अभियान की जिला टोली, सदस्यता अभियान की मंडल टोली सहित सभी मोर्चों के जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठ और विभागों के जिला संयोजक एवं सहसंयोजक, मीडिया सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की जिला टोली के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन भाजपा जिला महामंत्री कैलाश कुंभकार ने किया और आभार जिला महामंत्री ओम मालवीय ने माना।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने दी।

The post नए सदस्य बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में भागीदारी सुनिश्चित करें सदस्यता लक्ष्य को प्राप्त करने प्राणप्रण से जुट जाएं कार्यकर्ता – डॉ देशमुख  appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
https://bhavishydarpannews.com/?feed=rss2&p=36989 0
बाबा बैजनाथ महादेव का अघोरी स्वरूप शृंगार सजाया गया भक्तो को दिया दर्शन https://bhavishydarpannews.com/?p=36977 https://bhavishydarpannews.com/?p=36977#respond Tue, 20 Aug 2024 12:05:19 +0000 https://bhavishydarpannews.com/?p=36977 आगर मालवा दुर्गाशंकर टेलर)जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव के दिन प्रतिदिन अलग–अलग स्वरूप में श्रृंगार किया जा रहा हैं सावन माह में बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पर भक्तो का तांता लगा रहता हैं साथ ही भादव मास के प्रथम बाबा बैजनाथ महादेव को अघोरी स्वरूप में श्रृंगार किया गया आपको बता दे की हिन्दुस्तान […]

The post बाबा बैजनाथ महादेव का अघोरी स्वरूप शृंगार सजाया गया भक्तो को दिया दर्शन appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
आगर मालवा दुर्गाशंकर टेलर)जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव के दिन प्रतिदिन अलग–अलग स्वरूप में श्रृंगार किया जा रहा हैं सावन माह में बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पर भक्तो का तांता लगा रहता हैं साथ ही भादव मास के प्रथम बाबा बैजनाथ महादेव को अघोरी स्वरूप में श्रृंगार किया गया आपको बता दे की हिन्दुस्तान पर अंग्रेज़ों ने सैंकड़ों वर्षों तक राज किया. अंग्रेज़ों के अत्याचारों की असंख्य कहानियां आज भी यहां के हवाओं में महसूस की जा सकती है. अंग्रेज़ों ने न सिर्फ़ हमारे इतिहास के साथ छेड़-छाड़ की बल्कि सोने की चिड़िया कहलाने वाले हमारे देश को पूरी तरह खाली कर दिया और अपने घर भरे. सैंकड़ों सालों तक हमारे पूर्वज ग़ुलामी की जंज़ीरों में क़ैद रहे और अपनी जान की क़ुर्बानी देकर हमें आज़ादी दिलाई ब्रितानिया सरकार ने हमारी संपत्ति को लूटी ही, हमारी संस्कृति को भी नष्ट करने की पूरी कोशिश की. ये कोशिश तो हर विदेशी ताकत ने की लेकिन हमारा नाम मिटाने में असफ़ल रहे. अंग्रेज़ ख़ुद को बहुत सभ्य समझते थे और उनका ये मानना था कि अश्वेत लोग असभ्य हैं! हमारी संस्कृति, तौर-तरीकों वे ‘जंगली’ क़रार देते थे.

अंग्रेजों ने बनवाया था ये अनोखा मंदिर

इतिहास की कई किताबों में ये तथ्य दर्ज है कि मिशनरीज़ ने भारत में अंग्रेज़ी तौर-तरीके, ईसाई धर्म, भाषा, रहन-सहन आदि को बढ़ावा देने, प्रचार-प्रसार करने की पूरी कोशिशें की. हमारे पहनावे से लेकर, हमारी बोली तक को पूरी तरह बदलने को तत्पर थे गोरे. मिशनरीज़ ने भारत में असंख्य, चर्च और कैथेड्रल बनवाए, भारतीयता को नकारने की पूरी कोशिश की. अंग्रेज़ों से पहले आए कुछ विदेशी शासकों ने भारतीयता को अपनाने की पहल ज़रूर की थी लेकिन अंग्रेज़ों में ये प्रवृत्ति न के बराबर थी. जैसी कि सभी को एक तराज़ू में तौला जाना सही नहीं है और आज हम एक ऐसी ही कहानी के बारे में जानेंगे

अंग्रेज़ों को मंदिर और मस्जिद को दूषित करने के लिए जाना जाता है लेकिन भारत में एक ऐसा मंदिर भी है जिसे एक अंग्रेज़ ने बनवाया था. मध्य प्रदेश के आगर-मालवा स्थित बैजनाथ महादेव मंदिर का पुनर्निमाण एक अंग्रेज़ी दंपत्ति ने करवाया था

आगर मालवा की वेबसाइट के मुताबिक, ये मंदिर आगर मालवा के सुसनेर रोड (उज्जैन-कोटा रोड राष्ट्रिय राजमार्ग 27) पर स्थित है. मंदिर बाणगंगा नदी के तट पर बना हुआ है और उसका निर्माण कार्य 1528 में शुरु और 1536 में पूर्ण हुआ. अंग्रेज़ दंपत्ति ने 1883 में मंदिर का पुनर्निमाण करवाया. ये बेहद आश्चर्यजनक बात है कि एक अंग्रेज़ दंपत्ति ने आख़िर एक मंदिर को क्यों बनवाया, जबकि वे ईसाई धर्म का पालन करते हैं

छपे एक लेख के मुताबिक, लेफ़्टिनेंट कर्नल मार्टिन नामक एक अंग्रेज़ अफ़गानों से युद्ध करने गया था. लेफ़्टिनेंट कर्नल की पत्नी आगर मालवा के कैंटोन्मेंट में रह रही थी. वो लगातार अपनी पत्नी को खत लिखकर जंग के मैदान की स्थिति के बारे में बताता युद्ध काफ़ी लंबा चल रहा था और एक दिन अचानक लेफ़्टिनेंट कर्नल की पत्नी को चिट्ठियां मिलनी बंद हो गई

पति की खोज-ख़बर न मिलने से कर्नल की पत्नी को चिंताओं ने घेर लिया. वो घंटों घुड़सवारी कर अपना मन शांत करने की कोशिश करती. एक दिन वो घुड़सवारी करते हुए बैजनाथ महादेव मंदिर के सामने से गुज़री, मंदिर में आरती हो रही थी. मंदिर टूटी-फूटी हालत में था लेकिन शंखध्वनी, मंत्रोच्चारण ने उसे रुकने पर विवश कर दिया

आगे उसने मंदिर के अंदर झांका और देखा कि महादेव की आराधना हो रही है पुजारियों ने महिला के चेहरे पर परेशानी देख उसकी समस्या पूछी लेफ़्टिनेंट कर्नल की पत्नी ने पुजारियों को आपबीती सुनाई. पुजारियों ने उससे कहा कि महादेव सभी की सच्चे दिल से की हुई प्रार्थनाएं सुनते हैं और भक्तों की परेशानियां दूर करते हैं

पुजारियों ने लेफ़्टिनेंट कर्नल की पत्नी को 11 दिन तक ओम नम: शिवाय का जाप करने की सलाह दी लेफ़्टिनेंट कर्नल की पत्नी ने 11 दिनों तक महादेव की आराधना की और पति के सकुशल लौटने पर मंदिर बनवाने का प्रण लिया वो महिला सच्चे दिल से प्रार्थना करती रही और 10वें दिन अफ़्ग़ानिस्तान से एक संदेशवाहक उसके पति का ख़त लेकर पहुंचा

उस ख़त में लिखा था, ‘मैं तुम्हें लगातार ख़त भेज रहा था लेकिन एक दिन अचानक पठानों ने मुझे घेर लिया मुझे लगा मैं नहीं बचूंगा. अचानक एक लंबी जटाओं, बाघ की छाल ओढ़े, त्रिशूल लिए भारतीय योगी सामने आया उसने अफ़ग़ानों को मार भगाया उसकी वजह से हार जीत में बदल गई. उसने मुझसे कहा कि मुझे चिंता करने की ज़रूरत नहीं है और वो मुझे बचाने आए हैं क्योंकि वो मेरी पत्नी की प्रार्थना से बेहद प्रसन्न है

लेफ़्टिनेंट कर्नल मार्टिन युद्ध से लौटा पति पत्नी ने एक-दूसरे को अपने साथ घटी दिव्य घटनाएं बताईं दोनों ही महादेव के भक्त बन गई और 1883 में बैजनाथ महादेव मंदिर के पुनर्निमाण के लिए 15000 रुपये दान किए. मंदिर के बाहर ये जानकारी एक पत्थर पर खुदी है. दोनों पति-पत्नी भारत से इंग्लैंड लौट गए लेकिन आजीवन महादेव के भक्त बने रहने का प्रण लिया

The post बाबा बैजनाथ महादेव का अघोरी स्वरूप शृंगार सजाया गया भक्तो को दिया दर्शन appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
https://bhavishydarpannews.com/?feed=rss2&p=36977 0
रक्षा बंधन पर्व पर नन्हे मुन्हे बालिकाओं ने अपने भाई की कलाई में संध्या ने शिवांश को रक्षा सूत्र राखी बांधी https://bhavishydarpannews.com/?p=36973 https://bhavishydarpannews.com/?p=36973#respond Mon, 19 Aug 2024 15:36:20 +0000 https://bhavishydarpannews.com/?p=36973 आगर मालवा (दुर्गाशंकर टेलर)देश के सभी प्रदेशों में रक्षा बंधन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा हैं भद्रा होने के कारण बहनों ने सोमवार 1:30 बजे से ही राखी बांधना का सीलसीला जारी हैं साथ ही आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ में संध्या पंवार ने शिवांश की हाथो की कलाई में बांधी रक्षा […]

The post रक्षा बंधन पर्व पर नन्हे मुन्हे बालिकाओं ने अपने भाई की कलाई में संध्या ने शिवांश को रक्षा सूत्र राखी बांधी appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
आगर मालवा (दुर्गाशंकर टेलर)देश के सभी प्रदेशों में रक्षा बंधन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा हैं

भद्रा होने के कारण बहनों ने सोमवार 1:30 बजे से ही राखी बांधना का सीलसीला जारी हैं साथ ही आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ में संध्या पंवार ने शिवांश की हाथो की कलाई में बांधी रक्षा सूत्र राखी आपको बता दे की रक्षाबंधन का संबंध कृष्‍ण द्रौपदी से युद्ध में पांडवों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने युद्धिष्ठिर को सेना की रक्षा के लिए राखी का त्योहार मनाने का सुझाव दिया था। वहीं अभिमन्‍यु युद्ध में विजयी हों, इसके लिए उनकी दादी माता कुंती ने भी उनके हाथ पर रक्षा सूत्र बांधकर भेजा था

The post रक्षा बंधन पर्व पर नन्हे मुन्हे बालिकाओं ने अपने भाई की कलाई में संध्या ने शिवांश को रक्षा सूत्र राखी बांधी appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
https://bhavishydarpannews.com/?feed=rss2&p=36973 0
राखी के साथ अपनी रक्षा के साधन भी साथ रखे बहिन बेटियां – स्वामी गोपालानंद सरस्वती https://bhavishydarpannews.com/?p=36964 https://bhavishydarpannews.com/?p=36964#respond Mon, 19 Aug 2024 13:04:34 +0000 https://bhavishydarpannews.com/?p=36964 सुसनेर (रिपोर्ट–दुर्गाशंकर टेलर)मध्यप्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन जी यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन वर्ष २०८१, से घोषित गो रक्षा वर्ष के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा,श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा […]

The post राखी के साथ अपनी रक्षा के साधन भी साथ रखे बहिन बेटियां – स्वामी गोपालानंद सरस्वती appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
सुसनेर (रिपोर्ट–दुर्गाशंकर टेलर)मध्यप्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन जी यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन वर्ष २०८१, से घोषित गो रक्षा वर्ष के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा,श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें *एक वर्षीय वेद लक्षणा गो आराधना महा महोत्स के 133 वे दिवस पर* श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती महाराज ने बताया कि

आज अंतराष्ट्रीय वेद लक्षणा संस्कृत दिवस है। संस्कृत जिसने हमारी संस्कृति को किसी समय विश्व स्तरीय बनाया था। संस्कृत एक भाषा नही अपितु एक वरदान है। काल के प्रवाह से हम लोगो को हमारी संस्कृति से प्रेम कम हो गया है इस कारण से संस्कृत का भारत भूमि पर लोप सा हो रहा है। संस्कृत के प्रति प्रेम समाप्त हो रहा है। जब की विज्ञान ने भी यह साबित कर दिया की संस्कृत एक ऐसी वैज्ञानिक भाषा है जिसका कंप्यूटर पर बहुत अच्छा उपयोग है। गणनाओं के विषय पर संस्कृत सर्वश्रेष्ठ है। समय की आवश्यकता को मध्य नजर रखते हुए अपने बच्चो को संस्कृत भाषा का ज्ञान कराए। जिससे हमारी संस्कृति को श्रेष्ठ स्थान पर पुनः स्थापित किया जा सके।

स्वामीजी ने आगे बताया कि आज रक्षाबंधन उत्सव भी है ।उत्सव को उत्साह से नही मनाएं तो वह उत्सव उत्सव नहीं रहता है । कही कही तो विकृत मानसिकता के लोगों के कारण हमारी संस्कृति और हमारी परंपराएं कमजोर हुई है और उसका प्रभाव भारत वर्ष में देखा जा रहा है। हमारे समाज में व्याप्त विकृत मानसिकता के चलते सावन के इस पवित्र माह में कोलकाता के RG मेडिकल कॉलेज की PG की पढ़ाई कर रही एक बिटिया को कुछ दुष्ट लोगों ने दुराचार करके हत्या कर दी है, ऐसे दुष्टों के लिए देश की बिटिया को अपनी रक्षा के लिए खुद को ही आगे आना होगा* क्योंकि देवी द्रोपदी की लाज बचाने के लिए जिस प्रकार कन्हैया आएं थे अब वे नहीं आएंगे और अब हमें अपने भीतर भगवान को प्रगट करने की आवश्यकता है और इसके लिए श्रेष्ठ माध्यम है भगवती गोमाता क्योंकि उसकी सेवा से सतोगुण बढ़ेगा और सतोगुण बढ़ेगा तो ईश्वर स्वत: अपने ह्रदय रूपी मंदिर में विराजमान हो जाएंगे क्योंकि गो सेवा का अभाव होने से समाज में सतोगुण का अभाव हुआ है और रजोगुण और तमो गुणो बढ़ने के कारण लोगों में क्रोध बढ़ा है जिसके कारण ही कोलकाता जैसी घटनाओं को बल मिलता है

 महाराज जी ने देशी की सभी बेटियों से रक्षा बंधन के पर्व पर आह्वान किया कि वर्तमान में जैसी परिस्तिथियां देश में चल रही है उन परिस्थितियों के लिए बहिन बेटियों को अपनी रक्षा के लिए राखी के साथ अपने अपनी रक्षा के साधन को रखने की आवश्यकता है*।

कथा में आरती से पूर्व कथा अभयारण्य में विराजित सभी गो माताओ को वैदिक राखी एवं लड्डू का भोग लगाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया और अंत में सभी श्रद्धालुओं ने अभयारण्य में विराजित सभी सन्त साध्वियों का तुलादान करवाया ।

133 वे दिवस पर अतिथि के रूप में राजस्थान के रामगंज मण्डी से प्रह्लाद जी राठौर एवं मध्यप्रदेश के सोयत कलां से अमर सिंह जी विश्वकर्मा उपस्थित रहें

श्रावण शुक्ला पूर्णिमा रक्षाबंधन के पुण्य पर्व पर शिव सहस्त्राहुति यज्ञ ,पार्थिव शिव लिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक श्री बंशीधर जी राठी चेन्नई (तमिलनाडु) के परिवार ने विप्रजनों के माध्यम से सम्पन्न करवाया।

133 वे दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र की बहिनों की ओर से

 एक वर्षीय गोकृपा कथा के 133 वें दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र से मेवाड़ की बहिनें श्रीमती सुशीला देवी तेली((राजनगर), श्रीमति ललिता देवी तेली (सनवाड), श्रीमती गायत्री देव तेली (नाथद्वारा), श्रीमती तारादेवी तेली(राज्यावास), श्रीमती मीना देवी तेली (भादरण गुजरात) एवं पूनम देवी तेली (कानोड़) आदि बहिनों ने अपने देश,राज्य एवं ग्राम/नगर के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।

The post राखी के साथ अपनी रक्षा के साधन भी साथ रखे बहिन बेटियां – स्वामी गोपालानंद सरस्वती appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
https://bhavishydarpannews.com/?feed=rss2&p=36964 0
आइजा के उज्जैन जिला अध्यक्ष दीपांशु महासचिव पीयूष सकलेचा.आशीष जैन बने कार्यकारिणी का हुआ गठन। https://bhavishydarpannews.com/?p=36959 https://bhavishydarpannews.com/?p=36959#respond Sun, 18 Aug 2024 17:54:46 +0000 https://bhavishydarpannews.com/?p=36959 उज्जैन। ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुण्डिया के परामर्श एवं प्रदेशाध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाफना, प्रदेश महासचिव दीपक दुग्गड़ की अनुशंसा पर उज्जैन जिलाध्यक्ष दिपांशु जैन को मनोनित कर नवीन जिला कार्यकारणी का गठन किया गया।जिसमें मुख्य परामर्शदाता शांतिलाल छजलानी संरक्षक हेमंत जैन खाचरौद ओम जैन उन्हेल सुनील जैन उन्हेल विशेष […]

The post आइजा के उज्जैन जिला अध्यक्ष दीपांशु महासचिव पीयूष सकलेचा.आशीष जैन बने कार्यकारिणी का हुआ गठन। appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>

उज्जैन। ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुण्डिया के परामर्श एवं प्रदेशाध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाफना, प्रदेश महासचिव दीपक दुग्गड़ की अनुशंसा पर उज्जैन जिलाध्यक्ष दिपांशु जैन को मनोनित कर नवीन जिला कार्यकारणी का गठन किया गया।जिसमें मुख्य परामर्शदाता शांतिलाल छजलानी संरक्षक हेमंत जैन खाचरौद ओम जैन उन्हेल सुनील जैन उन्हेल विशेष आमंत्रित सदस्य राहुल कटारिया उज्जैन वरूण श्रीमाल उज्जैन सुनील जैन उज्जैन ललित जैन उपाध्यक्षसुनील जैन जी रामसना अभिषेक जैन कोलन रौनक जैन महासचिव पीयूष सकलेचा सचिव मुकेश मेहता संगठन सचिव सीमा चौपड़ा सहसचिव शैलेष जैन कोषाध्यक्षनिलेश कटलेचा भाटपचलाना संगठन मंत्री शुभम जैनमीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा नागदा कार्यकारिणी सदस्य दीपक रूनवाल नीलेश वोरा दक्ष चौपड़ा मनोज मेहता मुकेश जैन नितेश जैनआशीष जैन (उज्जैन के बाण)आदि को मनोनीत किया गया। उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सभी नवीन पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को 25 अगस्त को इंदौर में आयोजित होने वाली शपथ विधि समारोह में शपथ दिलाई जाएगी व सभी जैन पत्रकार साथीयो का सम्मान किया जाएगा।

The post आइजा के उज्जैन जिला अध्यक्ष दीपांशु महासचिव पीयूष सकलेचा.आशीष जैन बने कार्यकारिणी का हुआ गठन। appeared first on BHAVISHY DARPAN NEWSPAPER.

]]>
https://bhavishydarpannews.com/?feed=rss2&p=36959 0