भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या रविवार रात लगभग 7:30 बजे के लगभग एक दर्दनाक दुर्घटना घट गई ग्राम नानुखेडा निवासी अनोखी लाल पाटीदार पिता प्रहलाद सिंह पाटीदार जो की अपने स्वयं के ट्रैक्टर से स्वयं के सरिए लगभग 40 भारी लेकर सोनकच्छ से आ रहा था आते समय महू नदी आमलाताज के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से एक खाई में उतर गया जिससे आगे से ट्रैक्टर ऊपर उठ गया और सरिया और स्टेरिंग के बीच में आने से चालक अनोखी लाल की मौके पर ही मौत हो गई आसपास के किसानों ने व वही से गुजर रहे दूध वाहन जा रहा था उसने देखा और अमलाताज में सूचना की सूचना करने पर ग्रामीणजन मौके पर पहुंचे और पहचान करके नानू खेड़ा में कुछ लोगों को सूचना दी सूचना पाकर गांव के भी लोग गए व जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को खाई में से बाहर खींचा गया पुलिस थाना सोनकच्छ को सूचना दी गई पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को सामुदायिक भवन सोनकच्छ में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक अनोखी लाल का अंतिम संस्कार ग्राम नानूखेड़ा में सोमवार सुबह किया गया। इस दर्दनाक हादसे से ग्राम में शोक की लहर फैल गई।


