बधाई हो उज्जैन को – अपना शहर ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज में देश के 11 सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल, अब नंबर-1 बनने के लिए करेंगे मेहनत

50 लाख रुपए का इनाम मिलेगा, देशभर की 108 स्मार्ट सिटी में से उज्जैन सहित मप्र के केवल 4 शहरों को मिली जगह।

बधाई हो… हमारा उज्जैन अब भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) भारत सरकार के ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज में देश के 11 सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल हो गया है। इस उपलब्धि पर उज्जैन को 50 लाख रुपए का इनाम तो मिलेगा ही, साथ ही अब देश के 11 सर्वश्रेष्ठ शहरों के बीच फाइनल राउंड में सहभागिता करने का मौका मिलेगा। टॉप-11 शहरों में मप्र के उज्जैन के अलावा इंदौर, जबलपुर और सागर शहर शामिल हैं।

एफएसएसएआई भारत सरकार द्वारा भारतीयों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ और सतत भोजन सुनिश्चित करने के लिए ईट राइट इंडिया नामक आंदोलन शुरू किया गया है। इसमें देश की 108 स्मार्ट सिटी ने भाग लिया। इसमें उज्जैन में स्वच्छ खान-पान (ईट राइट) पर अभियान चलाया गया। जिसमें 25 प्रतिष्ठानों को हाईजीन रेटिंग भी मिली। लोगों में स्वच्छ भोजन की शैली विकसित की गई। प्रतियोगिता के सभी मापदंड 1 जनवरी 2021 से 31 अक्टूबर 2021 के बीच पूर्ण किए जाना थे।

कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के सहयोग से निर्धारित मापदंडों पर काम किया गया और लक्ष्यों को प्राप्त किया। एफएसएसएआई द्वारा सभी 108 प्रतिभागी स्मार्ट सिटी के प्रेजेंटेशन और उपलब्धियों का आंकलन कर 11 सर्वश्रेष्ठ शहरों को चुना गया, जिनमें उज्जैन भी शामिल है। उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ आशीष पाठक ने बताया सभी मापदंडों पर उज्जैन का प्रेजेंटेशन और उपलब्धियां बेहतर रही।

प्रतियोगिता के लिए इन 5 मापदंडों पर खरा उतरा हमारा शहर

  • खाद्य लाइसेंसिंग और निगरानी अभियान।
  • बैंच मार्किंग और प्रमाणन।
  • स्कूल और परिसरों में स्वस्थ, सुरक्षित भोजन शैली विकसित करना।
  • सतत खाद्य वातावरण निर्मित करना।
  • व्यवहार परिवर्तन अभियान।

इन कामों से उज्जैन ने देशभर के 11 सर्वश्रेष्ठ शहरों में बनाया स्थान

  • खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा इसके अंतर्गत 25 खाद्य प्रतिष्ठानों की हाईजीन रेटिंग कराई गई, जिसमें महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसाद, निःशुल्क अन्नक्षेत्र एवं जिला चिकित्सालय की मेस भी सम्मिलित है। श्री महाकालेश्वर मंदिर का भोग प्रमाणन कराया गया।
  • जिले के 6 कैंपस ईट राइट कैंपस के रूप में विकसित किए गए। जिसमें पुलिस ऑफिसर्स मेस सम्मिलित है।
  • खाद्य लाइसेंस में 3725 की वृद्धि हासिल की गई।
  • 9 सर्विलांस ड्राइव चलाकर पूरे जिले में 721 घरों में खाद्य सैंपल लिए गए। जिसे नेशनल फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री में भेजा गया, जहां सैंपल पास हुए।
  • 71 सरकारी स्कूलों को ईट राइट स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए रजिस्टर्ड किया और 95 खाद्य प्रतिष्ठानों को रुको योजना अंतर्गत रजिस्टर्ड कर जले हुए तेल का बार-बार उपयोग रोकने के लिए प्रेरित किया।
  • रॉबिन हुड आर्मी के सहयोग से नो फूड वेस्ट योजना अंतर्गत सुरक्षित भोजन को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए कार्य किया गया।
  • जिले की लगभग 4 हजार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और एएनएम को स्वस्थ, सुरक्षित भोजन का प्रशिक्षण दिया गया।

फाइनल राउंड में भी टॉप लाने का प्रयास

एफएसएसएआई के ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज में देश के 11 सर्वश्रेष्ठ शहरों में उज्जैन शामिल हो गया है। अब अगले स्तर पर इन 11 सर्वश्रेष्ठ शहरों के बीच फाइनल राउंड होगा। फाइनल राउंड में उज्जैन को टॉप पर लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

– अंशुल गुप्ता, आयुक्त, नगर निगम उज्जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here