प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुसार आगर जिले में शासकीय गौचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को आगर के समीप्रस्थ ग्राम निपानिया बैजनाथ में जिला प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए 175 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया
अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान प्रशासन द्वारा सोयाबीन की खड़ी फसल में ट्रैक्टर व मवेशी छोड़ दिए। अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार आलोक वर्मा अपने हमले के साथ ग्राम निपानिया बैजनाथ पहुंचे, तहसीलदार ने मौके पर उपस्थित रहकर अतिक्रमण कार्यों द्वारा किए गए तार फेंसिंग हटवाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
तहसीलदार आलोक वर्मा ने बताया की जब गांव के व्यक्ति द्वारा गो चर जमीन की बाउंड्री कराने की मांग की गई तो तहसीलदार आलोक वर्मा ने बताया की मेने इस विषय में जनपद सीईओ को अवगत करा दिया गया हैं जल्द ही गो चर भूमि पर चारो तरफ से तार फेंसिंग हो
इस दौरान कई ग्रामीणों द्वारा तो अपनी भी स्वेच्छा से ही तार फेंसिंग हटाकर अवैध अतिक्रमण हटाया गया। यह जिला मुख्यालय पर गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की सबसे बड़ी कार्रवाई है, इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल व प्रशासन का अमला उपस्थित रहा जिनकी मौजूदगी में शासकीय गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया।