चुनाव आयोग ने स्वीकार किया जिला कांग्रेस अध्यक्ष आगर विजयलक्ष्मी तंवर की हुई थी गलत मैपिंग

भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर आगर-मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी कांग्रेस जिला निर्वाचन कार्यालय अंकुश भटनागर ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता को सम्भोदित करते हुए बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी आगर अध्यक्ष विजलक्ष्मी तंवर का फॉर्म जब बीएलओ को जमा किया गया

उस दौरान बीएलओ ने एप्प पर फॉर्म स्कैन किया तो बताया गया कि इनकी मैपिंग इंदौर विधानसभा 5 के भाग संख्या 199 में हो चुकी है इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रेसवार्ता कर वोट चोरी का खुलासा भी किया था जब जब कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत करती है चुनाव आयोग की जगह भाजपा के नेता जवाब देते है कुछ दिन पूर्व भाजपा के नेता ने इस प्रक्रिया को गलत बताया था तो उनके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि इस प्रक्रिया को चुनाव आयोग ने भी स्वीकार किया कि जिला कांग्रेस कमेटी आगर विजय लक्ष्मी तंवर की मैपिंग इंदौर 5 में हो चुकी है इसको लेकर 23 नवंबर 2025 को 92-जयसिंह पूरा के बीएलओ ने एआरओ को लिखित शिकायत की गई की विजय लक्ष्मी तंवर पति नितिन गर्ग का नाम वर्ष 2025 की मतदाता सूची में

ZDN1565423 विधानसभा 166 आगर की भाग संख्या 92 के क्रम संख्या 795 पर दर्ज है वर्ष 2003 में विधासभा 169 आगर के भाग संख्या 96 के क्रम संख्या 908 पर दर्ज है वर्तमान में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर मैपिंग करने पर मतदाता से निर्धारित फार्म प्राप्त किया गया तथा ऑनलाइन दर्ज करने पर फॉर्म जमा नही हुआ तथा एक अंग्रेजी में लिखित सूचना एप्प पर दिखी जिसमे इनका नाम इंदौर 5 के 199 में मैपिंग हो चुकी है इस तरह की लिखित शिकायत एआरओ को की उसके बाद कार्यालय तहसीलदार एवं सहा. रजिस्ट्री करण अधिकारी बडौद जिला आगर मालवा मप्र के पत्र क्रमांक/निर्वा.शाखा/2025/1334 दिनांक 24/11/2025 व कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आगर-166 (अ. जा.) जिला आगर मालवा (म.प्र) के पत्र क्रमांक/विशेष गहन पुनरीक्षण/2025/232 ने भी स्वीकार किया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजयलक्ष्मी तंवर की मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण(एस.आई.आर) में इनकी मैपिंग इंदौर 5 में हो गई उचित कार्यवाही के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा और साथ ही प्रतिलिपी निर्वाचक रजि.अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 208 इंदौर को भी पत्र भेजकर सूचना दी गई ऐसे में निर्वाचन आयोग ने स्वीकार किया कि उनकी मैपिंग गलत हो गई जब पूरी शिकायत करने के बाद इतनी लंबी प्रक्रिया होने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजयलक्ष्मी तंवर की मैपिंग अब जाकर आगर में हुई है ऐसे में हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि जिले में जिन मतदाताओं का नाम गलत जगह हो गया उनकी सूची जारी की जावे और उनकी मैपिंग जहा रहते है वही तत्काल करवाई जावे इतनी कठिन प्रक्रिय से मतदाता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles