धुलेटिया में भक्तिमय वातावरण के साथ ‘ग्रामोदय से अभ्युदय’ अभियान का आगाज, निकली भव्य कलश यात्रा

​​घटिया/उज्जैन। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला उज्जैन के निर्देशानुसार, विकासखंड घटिया के रुई सेक्टर के ग्राम धुलेटिया में शनिवार को ‘ग्रामोदय से अभ्युदय’ (ग्राम विकास पखवाड़ा) के अंतर्गत उत्साहपूर्ण माहौल देखा गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था सुरभि जनकल्याण समिति के नेतृत्व में ग्राम प्रस्फुटन समिति द्वारा एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

भक्ति और विकास का संगम

​कलश यात्रा का शुभारंभ स्थानीय श्री राम मंदिर से हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में माताएं और बहनें अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर शामिल हुईं। पारंपरिक भजनों और जयकारों के साथ यह यात्रा ग्राम के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री धुलेश्वर महादेव मंदिर पहुँची। यात्रा के दौरान पूरा गांव भक्तिमय रंग में रंगा नजर आया।

प्रमुख जनों की उपस्थिति

​कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के अध्यक्ष रूपेश परमार, ग्राम प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सुरेश पटेल एवं सचिव भरत पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही ग्राम के विकास और उत्थान के संकल्प के साथ निम्नलिखित गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए ​बने सिंह केवट,​हिम्मत पटेल,​धीरज पटेल,​हटे सिंह प्रजापत उपस्थित रहे।

अभियान का उद्देश्य

​ग्राम विकास पखवाड़े के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना और आध्यात्मिक चेतना के माध्यम से सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। आयोजन के अंत में धुलेश्वर महादेव की आरती की गई और ग्राम के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles