ग्राम गुढ़ा में ‘ग्रामोदय से अभ्युदय’ अभियान के तहत खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

​उज्जैन | मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद (जिला उज्जैन) के विकासखंड घटिया के रुई सेक्टर स्थित ग्राम गुढ़ा में शुक्रवार को ‘ग्रामोदय से अभ्युदय’ (ग्राम विकास पखवाड़ा) के अंतर्गत खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। नवांकुर संस्था सुरभि जनकल्याण समिति के नेतृत्व एवं ग्राम प्रस्फुटन समिति के सहयोग से स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में चेयर रेस (कुर्सी दौड़) प्रतियोगिता आयोजित की गई।

विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

​इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं (भैया-बहनों) ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। खेल के माध्यम से बच्चों में प्रतिस्पर्धा और टीम भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। ‘ग्रामोदय से अभ्युदय’ अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।

कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति

​कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे ​श्री सुभाष जी पाठक प्राचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर,​श्री विकास जी आंजना ग्राम सरपंच, ​श्री रूपेश परमार अध्यक्ष, नवांकुर संस्था, ​श्री रमेश जी आंजना अध्यक्ष, ग्राम प्रस्फुटन समिति, ​श्री हेमेंद्र जी पाटीदार परामर्शदाता, ​श्री गणेश जी पटेल सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे साथ ही ​कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और ग्रामीण विकास में जनभागीदारी के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक और प्रस्फुटन समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles