दैनिक भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनात में हिंदू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा व चेतना प्रदान करने हेतु सर्व हिन्दू समाज द्वारा सनातन धर्म सहित सामाजिक एकता के प्रतीक ‘‘विशाल हिन्दू सम्मेलन’’ का आयोजन 11 जनवरी को किया जा रहा जिसमें सर्व हिन्दू समाज की उपस्थिति की गरिमा को बढ़ाएगी और समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा इस उपलक्ष्य में गांव में प्रभात फेरी भी निकाली जा रही हैं साथ 11 जनवरी को होने वाले हिंदू महा सम्मेलन में पांच से छः हजारों लोगों को एक जुट कर समाज की एकता का परिचय किया जाएगा


