भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर आगर मालवा विधानसभा क्षैत्र के विधायक मधु गेहलोत के प्रयासों से आयोजित 551 से अधिक कन्याओं के विशाल सामुहिक विवाह समारोह में एक अनूठी और भावुक कर देने वाली पहल देखने को मिली। विधायक गेहलोत ने समारोह में शामिल बेटियों से किया गया अपना वादा निभाते हुए, एक दिव्यांग सहित चार बेटियों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई। यह पल न केवल उन बेटियों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अविस्मरणीय बन गया।

दिव्यांग बेटी को हेलीकॉप्टर में सवार करते विधायक के पुत्र
वादा हुआ पूरा: चार बेटियों ने भरी उड़ान
सामूहिक विवाह समारोह के दौरान विधायक ने पहले ही यह घोषणा की थी कि वे विधानसभा क्षेत्र की चार बेटियों को हेलीकॉप्टर में बिठाकर उनके वैवाहिक जीवन की शुरुआत को खास बनाएंगे। शनिवार को यह वादा पूरा हुआ। 551 से अधिक नव-विवाहित जोड़ों में से, विशेष रूप से एक दिव्यांग बेटी सहित तीन अन्य सौभाग्यशाली बेटियों को भी इस सुखद यात्रा के लिए चुना गया। जब इन को हेलीकॉप्टर में बैठाकर आसमान की सैर के लिए ले जाया गया, तो पूरे पंडाल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। यह दृश्य अन्य बेटियों और उनके परिजनों के लिए भी प्रेरणा और खुशी का स्रोत बन गया। जिसमें बेटियों को शादी के उपहार और ग्रहस्थी का समान दिया गया। जिसमें विधायक ने अपनी बेटियों की तरह इन सभी बेटियों को विदा किया।
हेलीकॉप्टर में सवार बेटियां
भव्य आयोजन की सफलता
विधायक द्वारा कराया गया यह सामूहिक विवाह समारोह अपने आप में एक मिसाल है। 551 से अधिक बेटियों के विवाह का भव्य आयोजन, उनकी विदाई की तैयारियां और उन्हें दिए गए उपहारों ने यह सिद्ध कर दिया कि विधायक अपनी बेटियों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। पूरे समारोह के दौरान उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गईं, जिसमें भोजन, आवास और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। विधायक की यह पहल न केवल बेटियों को सशक्त करने का संदेश देती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की जनता के लिए कितने संवेदनशील हैं।
वैवाहिक रस्मे पूरी करते नव दंपति
विधायक ने इस अवसर पर कहा कि यह केवल एक शादी नहीं, बल्कि बेटियों के प्रति उनके स्नेह और दायित्व की अभिव्यक्ति है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जोड़ों को आर्शीवाद दिया, जबकि बागेश्वर के पीठाधीश धीरेन्द्र कुमार शास्त्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विधायक मधु गेहलोत के पुत्र मोहित गेहलोत को आर्शीवाद दिया। और जोड़ों को भी आर्शीवाद दिया। और विधायक मधु गेहलोत ने भी सभी नव-विवाहित जोड़ों को सुखद और मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस भव्य आयोजन में जिला के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया है। यह आयोजन सामाजिक समरसता की मिसाल बन गया है। जहां गरीब और जरूरतमंद बेटियों की शादी करवाई। इस दौरान आर्शीवाद देने भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नाबाई चौहान, पुर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, बहादुर सिंह मुकाती,पुर्व जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर, श्याम सिंह परिहार, जिला महामंत्री सुरजसिंह परिहार, मंयक राजपूत, कैलाश कुंभकार,रामेश्वर तेजरा,भेरूसिंह चौहान, निलेश पटेल, संगीता देसाई, चंद्रेश शर्मा, डॉ राहुल जैन, मंडल अध्यक्ष भरत प्रजापत, प्रहलाद सिंह चौहान, राजेश आर्य, सुरेंद्र सिंह परिहार, मेहरबान सिंह,मनीष सोनी, सहित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं आए थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने दी।


