भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर आगर मालवा कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी तंवर के नेतृत्व में किसान कांग्रेस ने मंगलवार को किसानों की बढ़ती समस्याओं के समाधान को लेकर अनोखे और आकर्षक अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता अंबेडकर भवन, छावनी में एकत्रित हुए, जहाँ से एक भव्य रैली की शुरुआत की गई। रैली की सबसे बड़ी विशेषता रही—कुंभकरण का बहरूपिया, जिसके माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से यह संदेश दिया कि “सरकार किसानों की समस्याओं पर कुंभकरण की नींद सो रही है।”
रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी और हर स्थान पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रही

सरकार पर निष्क्रियता का आरोप
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि लगातार बढ़ रही बिजली संकट, खाद की कमी और मुआवज़े में हो रही देरी के बावजूद सरकार किसी ठोस समाधान की दिशा में कदम नहीं उठा रही है। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाज़ी करते हुए कहा कि किसान बदहाली की कगार पर है लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
अपर कलेक्टर को सौंपा विस्तृत ज्ञापन
रैली के उपरांत जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी तंवर ने अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा से मुलाकात कर
उन्होंने ज्ञापन का वाचन किया और किसानों की समस्याओं पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान विजय लक्ष्मी तंवर ने कहाँ की
अगर बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तो हम सोलर प्लेटों को तोड़कर फेंक देंगे, क्योंकि बिजली बाहर बेची जा रही है और किसान सिंचाई के लिए परेशान हो रहा है
अपर कलेक्टर ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में शामिल प्रमुख माँगें
1. खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे फसलें प्रभावित न हों
2.ग्रामीण क्षेत्रों में अबाधित और पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि सिंचाई कार्य बाधित न हो।
3.प्राकृतिक आपदाओं से वंचित किसानों को तत्काल मुआवज़ा प्रदान किया जाए
रैली में उमड़ा जनसैलाब
अंबेडकर भवन से निकली रैली अत्यंत आकर्षक और अनोखी रही। कुंभकरण का वेश धारण किए कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं का प्रतीक बनकर चल रहे थे।
रैली में शामिल किसानों ने कहा कि—खाद की भारी किल्लत लगातार बिजली कटौती सिंचाई कार्यों में बाधा और फसल नुकसान का मुआवज़ा न मिलना
इन समस्याओं ने खेती-किसानी को संकट में डाल दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और भी व्यापक रूप में किया जाएगा।
प्रशासन का आश्वासन
अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा ने जिला अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि ज्ञापन में उठाए गए सभी मुद्दों को संबंधित विभागों को तत्काल भेजा जाएगा और किसानों को राहत देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ नेता रहे शामिल
प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से—
प्रदेश प्रवक्ता गुड्डू लाला वरिष्ठ नेता बिचोट साहब तनोडिया पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजमल सोनी जिला पंचायत सदस्य जीतू पाटीदार सुरेश पाटीदार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकरण गुर्जर किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल यादव किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवराज ठाकुर अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव पप्पू लाला एनएसयूआई राष्ट्रीय महासचिव अंकुश भटनागर मैकेनिक प्रकोष्ठ प्रदेश प्रवक्ता मंज़ूर भाई भेरू यादव, पीयूष पालीवाल, गौरीशंकर सूर्यवंशी आगर ब्लॉक अध्यक्ष अमित अजमेरा शहर ब्लॉक अध्यक्ष रहीश शेख कानड़ ब्लॉक अध्यक्ष नितिन पालीवाल बड़ोद ब्लॉक अध्यक्ष सुल्तान सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आभार और आगे की रणनीति
कार्यक्रम के अंत में बीजनगरी ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं किसानों का आभार व्यक्त किया।
कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि किसानों के हक की लड़ाई आगे भी पूरे दमखम और मजबूती के साथ जारी रहेगी।


