भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर आगर मालवा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर मालवा में रेड रिबन क्लब एवं एन एस एस इकाई द्वारा शासन के आदेशानुसार प्राचार्य डॉ डी पी चतुर्वेदी के निर्देशन एवं रेड रिबन प्रभारी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु एड्स जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एड्स जैसी बीमारी से स्वयं बचने, अपने परिवार एवं समाज के लोगों को भी बचाने हेतु विद्यार्थियों को जागरूकता कार्य करने का आव्हान किया गया। एड्स के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाते हुए प्रो. हेमलता पारस ने का कि ‘हम, यह शपथ लेते हैं कि, एचआईवी/एड्स से संबंधित, सही जानकारी प्राप्त करेंगे, एच आईवी /एड्स के प्रति जागरूक बनेंगे, दूसरों को भी जागरूक करेंगे, हम,सुरक्षित जीवनशैली अपनाकर, खुद को,और दूसरों को भी, संक्रमण से बचाएंगे।, संक्रमित लोगों के साथ,समान व्यवहार करेंगे, हम,एड्स के प्रति,जागरूकता फैलाने में,सक्रिय भागीदारी निभाएंगे’ विद्यार्थियों ने शपथ दोहराई। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आशा सिसौदिया ने उपस्थित विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स के संक्रमण फैलने के प्रमुख कारण बताए और ‘जागरूकता ही समाधान है’ यह समझाया। आगे 15 दिसम्बर तक महाविद्यालय में एच आई वी/एड्स के प्रति जागरूकता गतिविधियों में भाषण, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
रेड रिबन क्लब एवं एन एस एस इकाई द्वारा आयोजित इस जागरूकता गतिविधि में डॉ विनोद पाटीदार, डॉ प्रीति परमार, मनीषा दुबे सहित बड़ी संख्या में विद्यर्थी उपस्थित रहे।


