किसानों को मिल रही 1 बीघा में 1 बोरी व 30 बीघा पर 5 बोरी रात रात भर लाइन में लग रहे किसान

भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर मालवा-आगर में गहराया खाद संकट, आगर में किसानों को खाद का गंभीर संकट झेलना पड़ रहा है,रबी फसलों की बुवाई के महत्वपूर्ण समय में, किसानों को यूरिया और डीएपी जैसी खादों के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है, इस संकट के कारण किसानों की बुवाई प्रभावित हो रही है और वे परेशान हैं। एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव अंकुश भटनागर ने किसानों के बीच पहुँचकर आगर पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित वितरण केंद पर पहुँचकर बात की तो वह भाजपा सरकार के झूठे वादे जमीन पर साफ़ दिख रहे हैं। खाद वितरण केंद्र पर पहुँचकर यूरिया उपलब्धता की हकीकत देखी—किसान अब भी परेशान, लाइनें लंबी और हालात बदहाल। अन्नदाताओं की पीड़ा को अनदेखा करने वाली सरकार से सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है। किसानों के साथ कृषि कार्यालय में पहुँचकर डी डी ओ से मुलाकात करनी चाही तो वो वह उपस्थित नही थे दूरभाष पर चर्चा कर मांग की गई कि किसानों को 1 बोरी 1 बीघा व 30 बीघा के किसान को मात्र 5 बोरी दी जा रही है हमारी मांग है कि किसानों को 30 बीघा पर 30 बुरी दी जावे समस्या सुने के लिए उनके प्रतिनिधि के तौर पर मुस्तफीक सिद्दीकी ने चर्चा कर वितरण केंद्र का जायजा लिया और जल्द इस समस्या को समाधान करने का आश्वाशन दिया हमारी मांग है कि किसानों को प्रयाप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराया जावे नही तो जल्द उग्र आंदोलन करेंगे।।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles