आगर मालवा = जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में श्रावण के चलते तीसरे सोमवार को बाबा बैजनाथ महादेव को अमरनाथ स्वरूप श्रृंगार किया जिसमे हजारों की संख्या में भक्त बाबा के सामने मत्था टेका जिले के आस पास गांवों से आ रही भव्य कलश यात्रा श्रावण के पवित्र मास में शिव को मनाने भक्तो की टोली कावड़ यात्रा भी बड़ी संख्या में आ रही हैं हालांकि बैजनाथ कॉरिडोर बनाया जा रहा हैं जिसमे भक्तो को दर्शन करने में दिक्कत न हो शासन प्रशासन ने व्यवस्था बनाई रखी हैं पुलिस प्रशासन का अमला भी मौजूद रहा आपको बतादे की पास में बाणगंगा नदी हे जो बाबा बैजनाथ महादेव के किनारे से निकलती हुई निकली हैं पुराने व्यक्ति बताते हैं की यह नदी पहले दूध की नदी बहती थी पास में मंगलनाथ महादेव मंदिर हैं जो की सबका मंगल करते हैं बाबा बैजनाथ मंदिर के पास माताजी का मंदिर भी हैं जो की यहां पानी की ज्योत जलती थी