उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य करने के लिये आज बुधवार 30 मार्च को अपराह्न में मानपुरा स्थित अडानी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड स्टील साइलो केन्द्र का फीता काटकर एवं चंदेसरा निवासी कृषक श्री इंदरसिंह, जवासिया के निवासी श्री जितेन्द्र आंजना आदि को पुष्पमाला पहनाकर गेहूं की ट्राली तुलवाकर सम्मानित कर केन्द्र का शुभारम्भ किया। किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए जिले में गेहूं खरीदी के लिये अधिक केन्द्र खोले गये हैं।
शुभारम्भ अवसर पर किसानों को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री नाहरसिंह, उज्जैन ग्रामीण एसडीएम श्री गोविन्द दुबे, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एमएल मारू, साइलो केन्द्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री महाजन आदि उपस्थित थे। साइलो केन्द्र पर लगभग 10 हजार मैट्रिक टन भण्डारण क्षमता है। गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है जो कि विगत वर्ष से 40 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। इन्दौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में 28 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है, जो 10 मई तक उपार्जन किया जायेगा। इसी तरह प्रदेश के अन्य संभागों के जिलों में गेहूं खरीदी 4 अप्रैल से 16 मई तक की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि जिला उपार्जन समिति द्वारा उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य की खरीदी के लिये कुल 172 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। घट्टिया तहसील में 22, खाचरौद में 22, बड़नगर में 44, महिदपुर में 20, उज्जैन में 21, तराना में 24 और नागदा तहसील में 19 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। सम्बन्धित विभाग के अधिकारी केन्द्रवार नोडल अधिकारी की प्रतिदिन ड्यूटी लगाई है और केन्द्र पर उनकी उपस्थिति नियमित रहेगी। गेहूं उपार्जन की समुचित तैयारी खरीदी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे पंखे, छन्ने एवं ब्लोअर, मॉश्चर मीटर, तिरपाल, ड्रेनेज, तोलकांटे, बारदाना, छाया हेतु टेन्ट, पीने का पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।