नौतपा के पहले ही प्रदेश में मौसम के तेवर ठंडे होने लगे हैं। अगले चार-पांच दिन 6 संभागों में प्री-मानसून गतिविधि बढ़ेगी। इस दौरान 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा की तपिश भी कम हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभागों में सोमवार से बूंदाबांदी का अनुमान है। भोपाल, उज्जैन इंदौर और नर्मदापुरम संभाग में दो-तीन दिन में प्री-मानसून बौछारें पड़ने की संभावना है।
भोपाल में 44 किमी की रफ्तार से चली हवा
भोपाल में रविवार दोपहर एक बजे 44 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। यहां दिन का तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य रहा। राजधानी में 15 दिन बाद दिन का तापमान 41 डिग्री से नीचे पहुंचा। अगले दो-तीन दिन तापमान और गिर सकता है।
मौसम बदलने की बड़ी वजह
रविवार को रीवा और उमरिया में 2 मिमी, मलाजखंड, जबलपुर में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर, सतना और खजुराहो में भी बूंदे पड़ीं। इसकी वजह है कि उप्र के दक्षिण पश्चिम हिस्से और ओडिशा के पास एक-एक चक्रवात बना है। ईस्ट वेस्ट ट्रफ लाइन है। इनके कारण बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है।