सेवा और कार्यप्रणाली में भोपाल जिला पंचायत रही अव्वल

मध्यप्रदेश की सभी जिला पंचायतों में जिला पंचायत भोपाल सेवा और कार्यप्रणाली में अव्वल रही। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला पंचायत को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण

उन्होंने वन क्लिक के माध्यम से पुरस्कर राशि 50 लाख रुपये पंचायत के खाते में हस्तांतरित की। प्रधानमंत्री रविवार को जम्मू – कश्मीर के सांबा जिले की पंचायत पल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम को वेबकास्ट के जरिए संबोधित कर रहे थे। जिला पंचायत भोपाल के कार्यालय में वर्चुअल कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

वस्तुओं के वितरण एवं सेवाओं में रही आगे

जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार पंचायती राज विभाग अंतर्गत सेवाओं एवं सार्वजनिक वस्तुआें के वितरण में सुधार के मुल्यांकन के आधार पर मिला है। काेरोना काल के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में अच्छे कार्य किए गए, वैक्सीनेशन भी 100 प्रतिशत हुआ। स्व सहायता समूहों की आय बढ़ाने के लिए नवाचार शुरू किए गए। जिनमें दीदी कैफे, मां की बगिया, कर वसूली, पंचायत भवनों में बेहतर व्यवस्था शामिल हैं। इसके अलावा संकल्प अभियान चलाकर जरूरतमंदों को पेंशन, शौचालय, राशन पात्रता पर्ची, प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य प्रकार के नवाचारों को लेकर सम्मान मिला है।

नवाचारों से हुई 50 लाख तक की आय

जिला पंचायत की तरफ से दस नंबर बाजार में राग भोपाली नाम से तैयार किए लघु उद्यम केंद्र में स्व सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। यह महिलाएं स्टाल लगाकर अपनी जीविका बढ़ा रही हैं। दीदी

कैफे और जरी जरदोजी से ही अभी तक 50 लाख से ज्यादा की आय हो चुकी है। इसके अलावा दीपावली, करवा चौथ, रक्षाबंधन, मकर संक्राति त्यौहार पर महिलाआें ने गिफ्ट हैंपर बेचकर भी अपनी आय बढ़ाई है।

कुपोषित बच्चों का किया सफल उपाचार

जिले की ग्राम पंचायतों में बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए नई पहल आंचल टेली मेडिसिन की शुरूआत की गई। इसके माध्यम से प्रत्येक गांव में कुपोषित बच्चों का पता कर आनलाइन काउंसलिंग की गई। साथ ही डाक्टर के जरिए उनको बेहतर उपचार उपलब्ध करवाया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles