उज्जैन । गत दिवस उज्जैन जिले के 4 क्षेत्रो में किशोर न्याय अधिनियम देखरेख संरक्षण की आवश्यकता वाले बालको एवं विधि का उल्लंघन करने वाले बालको के परिवारों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | उक्त सम्बन्ध में महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एस.ए. सिद्धीकी द्वारा बताया गया कि किशोर न्याय बोर्ड में जिन क्षेत्रो से बालको के प्रकरण आते है विभाग द्वारा बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाईल्ड लाईन एवं विशेष किशोर पुलिस ईकाई के सहयोग से जिले में जागरूकता कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर दानीगेट, कोट मोहल्ला, ग्राम लेकोड़ा, ग्राम सुरासा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
दानीगेट स्थित दांगी समाज धर्मशाला में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री लोकेन्द्र शर्मा द्वारा अभिभावकों को कहा गया कि वे अपने बालकों से मित्रवत व्यव्हार करे जिससे वह सहजतापूर्वक हर बात उनसे साझा करे | बच्चो को थोडा समय दे आधुनिक युग के बदलावों में आवश्यक है कि बच्चे की गतिविधियों पर ध्यान दिया जाये | बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती निधि शर्मा द्वारा उपस्थित रहवासियों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं बाल कल्याण समिति के कार्यो के बारे में जानकारी दी गई |
बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती गायत्री धनगर द्वारा उपस्थित रहवासियों को कहा गया कि बालक की प्रथम गुरु माँ होती है | अभिभावकों को अपने बालको के समक्ष मर्यादित व्यवहार करना आवश्यक है ताकि बच्चे शिष्टाचार सीख सके साथ ही बाल विवाह की रोकथाम हेतु सभी को जागरूक किया|
चाईल्ड लाईन उज्जैन की परामर्शदाता श्रीमती रेखा वासनिक एवंश्री जितेश द्वारा चाईल्ड हेल्प लाईन टॉल फ्री न. 1098 की जानकारी देते हुए जरूरतमंद बालको के लिए चाईल्ड लाईन 1098 पर सूचना दी जाकर बालक की सहायता की सकती है के सम्बन्ध में अवगत करवाया गया |
विशेष किशोर पुलिस ईकाई से श्री सतीश शर्मा एवं श्री अवधेष सिंह गौड़ विशेष किशोर पुलिस ईकाई की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई | साथ ही बताया गया कि अभिभावक इस बारे में ध्यान रखे की यदि बालक घर से स्कूल के लिए निकलता है वह निरंतर स्कूल जा रहा है या नही, बच्चा यदि मोबाईल का इस्तेमाल करता है तो बालक अकेले में उसमे क्या देख रहा है यह ध्यान दिया जाना आवश्यक है|
जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम लेकोड़ा में ग्राम सरपंच श्रीमती सरला ईश्वरलाल बडोदिया, सचिव जनार्दन सिंह बैस, महिला एवं बाल विकास की सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती वंदना गुप्ता , श्रीमती इरशाद कुरैशी, अर्चना अखंड, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी प्रियंका त्रिपाठी, संरक्षण अधिकारी श्रीमती अमृता सोनी, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री संतोष पंवार , आउटरीच वर्कर श्री शिवराम शर्मा, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता श्रीमती सपना सिसोदिया, मधुबाला, मीना, पिंकी दुबे, शोभा चौहान, सुमित्रा परमार, सोहमबाई उपस्थित रहे I
क्रमांक 2062 अनिकेत/जोशी