भोपाल मिली जानकारी अनुसार आज भोपाल मध्यप्रदेश में बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं 5 दिन मैं तेज बारिश और ओलावृष्टि और आंधी की वजह से 20 से ज्यादा जिलों में गेहूं,चना सरसों समेत अन्य फसलों बर्बाद हो चुकी है। 80% से ज्यादा फसले या तो खेतों में खड़ी है। या फिर कटकर खलिहान में रखी है। इन पर फिर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विज्ञानिक के मुताबिक 15 मार्च से फिर बारिश का दौर शुरू होगा जो कि 3 से 4 दिन चलेगा अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते पूरे प्रदेश में इसका असर रहेगा बारिश के साथ ओले गिरेंगे और तेज हवा भी चलेगी प्रदेश में 3 मार्च के मौसम बदला था और 5 मार्च से बारिश का दौर शुरू हो गया था कई शहरों में तो 60 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चली थी वही भोपाल इंदौर ग्वालियर,जबलपुर, मन्दसौर नीमच,रतलाम नर्मदापुरम विदिशा राजगढ़, बड़वानी,सीहोर रायसेन धार, हरदा शाजापुर छिंदवाड़ा आगर मालवा खंडवा,सतना समेत 20 से ज्यादा जिलों में कहीं कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश आंधी के साथ ओले गिरे थे दूसरा 5 दिन बाद शुरू होगा मौसम विज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि 15 मार्च से पश्चिम मध्यप्रदेश में बारिश का सिस्टम एक्टिव होगा अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते दक्षिण मध्यप्रदेश के इलाकों में बारिश होगी। जिससे बेतूल बुरहानपुर खरगोन देवास बड़वानी समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। इसके बाद सिस्टम आगे बढ़ेगा और भोपाल सिहोर राजगढ़ आदि जिलों में बारिश शुरू होगी प्रदेश के कई जिलों में इसका असर रहेगा जो सिस्टम 18 मार्च तक जारी रहेगा ओले गिनने के साथ तेज आंधी भी चली 15 से 18 मार्च के बीच में प्रदेश में तेज आंधी चलेगी ओले गिरने की संभावना भी बनी हुई है बिजली चमकने और गिरने के मामले भी सामने आएंगे मौसम विभाग यादव ने बताया कि ठंड के बाद प्री मानसून मौसम के दौरान बारिश के साथ ओले गिरेंगे जिससे फसलों पर असर पड़ेगा