आगर विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता ने नष्ट हुई फसलों को मुआवजा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन मांग पूरी नहीं होने पर केरेंगे उग्र आंदोलन

0
183

अगर मालवा जिले में विगत दिनों आंधी, तूफान के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि से नष्ट फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर आज आगर में जिला कांग्रेस ने विधायक विपिन वानखेड़े के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों को 40000 हजार प्रति हेक्टर के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की साथ ही किसानों को विगत वर्ष की मुआवजे की तीसरी किस्त देने की भी मांग करी साथ ही कलेक्टर महोदय से मांग की गई कि यह सर्वे सिर्फ औपचारिक बन कर ना रह जाए किसानों को जो नुकसान हुआ उसकी पूरी भरपाई की जाए अगर किसानों की मांग पूरी नहीं की गई तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरेगी और उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा और सरकार होगी साथ ही विधायक विपिन वानखेड़े जी ने विद्युत विभाग द्वारा किसानों कि कुर्की की जा रही उसको तत्काल रोकने को कहा नहीं तो अगला धरना प्रदर्शन विद्युत विभाग में होगा धरना प्रदर्शन में आगर विधायक विपिन वानखेड़े जी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बंसीलाल पाटीदार जी दुर्गा प्रसाद जी पालीवाल गुड्डू लाला जी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पीयूष पालीवाल अंकुश भटनागर, अर्जुन सिंह तनोडिया महेंद्र सिंह, श्याम सिंह, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बहादुर सिंह बगड़ावत गंगापुर ,तुषार पंड्या ,हर्ष शर्मा ,पृथ्वीराज सिंह, अवतार सिंह गुर्जर सहित सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here