*आज भाई दूज के अवसर पर बहन ने भाई को तिलक कर भाई के सुखी जीवन की प्रार्थना की व घर घर चित्रगुप्त महाराज की पूजन हुई*

0
142

आगर-मालवा-आज कायस्थ समाज मे घर घर चित्रगुप्त महाराज की पूजा कर भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इतना ही नहीं, आज ही के दिन भगवान चित्रगुप्त की भी पूजा होती है. देशभर में आज चित्रगुप्त पूजा हो रही है और भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. कायस्थ समाज के लिए चित्रगुप्त पूजा एक विशेष अवसर है. इस दिन कायस्थ समाज के लोग चित्रगुप्त महाराज के साथ नए खाताबही, कलम, दवात का पूजन घर घर करते हैं

आज तिथि को धर्मराज के दरबार में पाप और पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले, धर्म और अधर्म का हिसाब-किताब करने वाले भगवान चित्रगुप्त की पूजा है. इतना ही नहीं आज ही देशभर में भाई दूज का भी त्योहार मनाया जा रहा है. भाई दूज के मौके पर बहन भाइयों का स्वागत करती हैं, तिलक लगाती हैं और भोजन कराती हैं. साथ ही भाई के सुखी जीवन की प्रार्थना करती हैं. वहीं, कायस्थ समाज के लिए चित्रगुप्त पूजा एक विशेष अवसर है. इस दिन कायस्थ समाज के लोग चित्रगुप्त महाराज के साथ नए खाताबही, कलम, दवात का पूजन घर घर करते हैं व सामूहिक रूप से पूजन कायस्थ समाज द्वारा चित्रगुप्त मंदिर जमींदारपुरा आगर में शाम को किया जायेगा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here